Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

डिजिटल पेमेन्ट कंपनी पेटीएम का पेमेंट्‌स बैंक शुरु हुआ

डिजिटल पेमेन्ट कंपनी पेटीएम ने पेमेन्ट बैंक की शुुरुआत कर दी हैं । मैसेज के जरिए यूजर्स को इसकी जानकारी दी जा रही हैं । पेटीएम वॉलेट को पेमेंट बैंक में ट्राफसर कर दिया जाएगा । कंपनी के मुताबिक पहले साल मंे ३१ ब्रांच और ३००० कस्टमर प्वॉइंट बनाए जाएगे । पहले एक मिलियन पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट कस्टमर्स को २५ हजार रुपया जमा करने पर उन्हें २५० रुपये का इंस्टैंट कैशबैंक दिया जाएगा । पेटीएम ने कहा है कि पेटीएम अकाउंट जीरो बैलेंस वाला होगा। और सभी ओनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए एक्स्ट्रा पैसे नहीं लिए जायेंगे । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश ेके मुताबिक पेटीएम अब अपने वॉलेट बिजनेस को नए पेटीएम बैंक में ट्रांसफर करेगा । पेेमेन्ट बैंक लाइसेंस के तहत पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा को पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड का लाइसेंस दिया गया हैं । पेटीएम बैंक रुपे डेबिट कार्ड भी देगा । इसके लिए १०० रुपये सालाना और डिलिवरी चार्ज लिये जाएगे । कार्ड खो जाने पर १०० रुपये लगेंगे । पेटीएम द्वारा दिए गए एटीएम कार्ड को रुपे सपोर्ट करने वाले एटीएम में यूज किया जा सकेगा । पांच ट्राजैक्शन फ्री है, लेकिन नॉन मेट्रो शहरों के लिए । मेट्रो शहरों में सिर्फ ३ फ्री ट्रांजैक्शन हैं । लिमिट खत्म होने पर पैसे निकालने पर २० रुपये लगेंगे और बैलेंस जानने के लिए पांच रुपये देने होंगे । फिलहाल पेटीएम का कई अपना एटीएम नहीं होगा । यूजर्स के मौजूदा पेटीएम वोलेट पेटीएम पेमेन्ट बैंक लिमिटेड में ट्रांसफर कर दिए जाएगे । २३ मई तक अगर यूजर चाहे तो कंपनी को ईमेल कर ऐसा करने से मना कर सकते हैं । अगर ईमेल नहीं किया तो आपका वोलेट पेमेंट्‌स बैंक में ट्रासफर कर दिया जाएगा । इसके लिए कंपनी पेटीएम यूजर्स को मैसेज कर रही हैं ।

Related posts

માર્ચ ૨૦૧૯ સુધીમાં ગંગા ૮૦ ટકા સ્વચ્છ કરી દેવાશે : ગડકરી

aapnugujarat

રાજસ્થાનમાં 9 વર્ષીય બાળકી પર દુષ્કર્મ ગુજાર્યા બાદ હત્યા

aapnugujarat

તેલંગણાના સિકંદરાબાદમાં ઈલેક્ટ્રિક બાઈકના શો રૂમમાં આગ ભભૂકી ઉઠતા ૮ લોકો જીવતાં ભુંજાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1