Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

मैनचेस्टर ब्लास्ट की खुशी मना रहे हैं आईएस समर्थक

मैनचेस्टर में हुए ब्लास्ट पर जहां पूरे ब्रिटेन में मातम का माहौल हैं, वही कुछ टि्‌वटर यूजर्स ऐसे भी है जो इस घटना का जश्न मना रहे हैं । इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के समर्थक सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में इस हमले पर खुशी जता रहे हैं । सोमवार रात अमेरिकी पॉप गायिका आरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में हुए इस हमले के कारण २२ लोगों की मौत हो गई हैं और ५० से भी ज्यादा घायल हुए हैं । अभी तक किसी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली हैं । मैनचेस्टर पुलिस का कहना है कि आत्मघाती हमलावर ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक हमलावर भी मौके पर ही मारा गया । हमला उस समय हुआ जब कार्यक्रम में पहुंचे करीब २१००० लोग कोन्सर्ट से बाहर निकल रहे थे । आईएस के कई समर्थकों ने टि्‌वटर पर इस घटना के प्रति खुशी जताई हैं । मिली जानकारी के अनुसार २ ऐसे संदेश भी है जो कि हमले से करीब ४ घंटे पहले पोस्ट किए गए थे । इनमें हमले का संकेत दिया गया हैं । ट्‌वीटर ने हालांकि कार्रवाई करते हुए इस हमले पर खुशी जताने वाले कई लोगों के हैंडल सस्पेंड कर दिए हैं, लेकिन इससे आतंकियों के प्रशसकों का उत्साह कम नहीं हुआ हैं । टेलिग्राम और इस तरह के कई अन्य सुरक्षित मेसेजिंग एप्स के द्वारा लोग एक दूसरे को मैनचेस्टर हमले की बधाई दे रहे हैं । कई ऐसे यूजर्स भी है, जिन्होंने आईएस के प्रति समर्थन तो नहीं जताया । लेकिन वे सीरीया और इराक में ब्रिटेन द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए इन हमलों को सही ठहरा रहे हैं । मालूम हो कि आईएसआईएस सोशल मीडिया पर कई ऐसे विडियो जारी कर चुका है जिसमें लोगों को घर पर ही बम बनाने की पूरी जानकारी दी गई हैं ।

Related posts

Egyptian Ex Prez Morsi’s death case : UN human rights office calls for “independent inquiry”

aapnugujarat

ભારતમાં ફસાયેલા ઓસ્ટ્રેલિયન નાગરિકોને દેશ પરત ફરવા પર પ્રતિબંધ

editor

एशियाई देशों को ज्यादा तेल की पेशकश कर रहा सऊदी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1