Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

डिजिटल पेमेन्ट कंपनी पेटीएम का पेमेंट्‌स बैंक शुरु हुआ

डिजिटल पेमेन्ट कंपनी पेटीएम ने पेमेन्ट बैंक की शुुरुआत कर दी हैं । मैसेज के जरिए यूजर्स को इसकी जानकारी दी जा रही हैं । पेटीएम वॉलेट को पेमेंट बैंक में ट्राफसर कर दिया जाएगा । कंपनी के मुताबिक पहले साल मंे ३१ ब्रांच और ३००० कस्टमर प्वॉइंट बनाए जाएगे । पहले एक मिलियन पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट कस्टमर्स को २५ हजार रुपया जमा करने पर उन्हें २५० रुपये का इंस्टैंट कैशबैंक दिया जाएगा । पेटीएम ने कहा है कि पेटीएम अकाउंट जीरो बैलेंस वाला होगा। और सभी ओनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए एक्स्ट्रा पैसे नहीं लिए जायेंगे । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश ेके मुताबिक पेटीएम अब अपने वॉलेट बिजनेस को नए पेटीएम बैंक में ट्रांसफर करेगा । पेेमेन्ट बैंक लाइसेंस के तहत पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा को पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड का लाइसेंस दिया गया हैं । पेटीएम बैंक रुपे डेबिट कार्ड भी देगा । इसके लिए १०० रुपये सालाना और डिलिवरी चार्ज लिये जाएगे । कार्ड खो जाने पर १०० रुपये लगेंगे । पेटीएम द्वारा दिए गए एटीएम कार्ड को रुपे सपोर्ट करने वाले एटीएम में यूज किया जा सकेगा । पांच ट्राजैक्शन फ्री है, लेकिन नॉन मेट्रो शहरों के लिए । मेट्रो शहरों में सिर्फ ३ फ्री ट्रांजैक्शन हैं । लिमिट खत्म होने पर पैसे निकालने पर २० रुपये लगेंगे और बैलेंस जानने के लिए पांच रुपये देने होंगे । फिलहाल पेटीएम का कई अपना एटीएम नहीं होगा । यूजर्स के मौजूदा पेटीएम वोलेट पेटीएम पेमेन्ट बैंक लिमिटेड में ट्रांसफर कर दिए जाएगे । २३ मई तक अगर यूजर चाहे तो कंपनी को ईमेल कर ऐसा करने से मना कर सकते हैं । अगर ईमेल नहीं किया तो आपका वोलेट पेमेंट्‌स बैंक में ट्रासफर कर दिया जाएगा । इसके लिए कंपनी पेटीएम यूजर्स को मैसेज कर रही हैं ।

Related posts

એરસેલ – મેક્સિસ ડીલ : કાવતરામાં ચિદમ્બરમ સામેલ રહ્યાં છે : ઇડીનો કોર્ટમાં દાવો

aapnugujarat

खराब अर्थव्यवस्था को एक्ट ऑफ गॉड कहने पर ट्रोल हुईं वित्त मंत्री

editor

લોકસભામાં કમલનાથે દીકરાને ઉતાર્યો તો જ્યોતિરાદિત્યે મિસીસ સિંધિયાને મેદાને ઉતારીને બદલો લીધો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1