Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

परौख गांव का यह कोविंद हर गरीब का है प्रतिनिधिः रामनाथ

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद जीत के बाद मीडिया के रुबरु हुए । कोविंद को यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार से करीब दोगुने वोट मिले हैं । कोविंद ही देश के अगले राष्ट्रपति होंगे । रामनाथ कोविंद को कुल वोट १०९८९०३ में से ७०२०४४ मिले हैं, जबकि मीरा कुमार को ३६७३१४ वोट मिले । राष्ट्रपति बनने के लिए कोविंद को ५५२२४३ वोट चाहिए थे । कोविंद ने जीत के बाद कहा कि सभी लोगों ने मुझपर जो विश्वास जताया हैं, उसके लिए सभी का आभारी हूं । मैं चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद देता हूं । जिस पद का गौरव डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सर्वपल्लि राधाकृष्णन, एपीजे अब्दुल कलाम जी और प्रणब मुखर्जी ने बढ़ाया है, उस पद पर रहना मेरे लिए गौरव की बात और जिम्मेदारी का एहसास करा रहा हैं । मेरे लिए ये भावुक क्षण हैं । आज दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही हैं, ये बारिश का मौसम मुझे मेरे बचपन की याद दिलाता हैं, जब मैं अपने पैतृक गांव में रहता था घर कच्चा था, मिट्टी की दिवारे थी । फूंस की छत थी तब काफी तेज बारिश होती थी, तो हम सब भाई बहन दीवार के किनारे खड़े होकर बारिश के किनारे खड़े होकर बारिश रुकने का इंतजार करते थे । आज देश में ऐसे कितने ही राजनाथ कोविंद होगे जो भीग रहे होंगे कोई खेती कर रहा होगा । शाम को भोजन खाना है इसके लिए प्रबंध कर रहे होगे । मैं उन सभी से कहना चाहता हूं कि परोख गांव का ये रामनाथ कोविंद उनका प्रतिनिधि बनकर जा रहा हैं । मुझे ये जिम्मेदारी दिया जाना देश के ऐसे हर व्यक्ति के लिए संदेश है जो इमानदारी और प्रामाणिकता के साथ अपना काम करता हैं ।

Related posts

કોરોના સામે જંગ લડી રહેલા સ્વાસ્થ્યકર્મીઓના પરિવારોને મળશે સુરક્ષા

editor

जैश के आत्मघाती बोंबर बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं

aapnugujarat

भाजपा ने मोदी सरकार 2 की 50 दिन की जमीन से आसमान तक की उपलब्धियां गिनाई

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1