Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

जैश के आत्मघाती बोंबर बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में पुलिस लाइन पर आत्मघाती हमले करने वाले जैश ए मोहम्मद के आतंकी एक बार फिर से खतरनाक साजिश में जुट गए हैं । आईबी सूत्रों को शक हैं कि पुलवामा में सूइसाइट अटैक के दौरान जो आठ आंतकी बच गए थे, वे पंजाब व जम्मू-कश्मीर के इलाकों में छिपे हो सकते हैं । २७ अगस्त की सुबह इन आतंकियों ने पुलवामा में पुलिस लाइन को निशाना बनाया था । इस हमले में आठ जवान शहीद हो गए थे । अब आईबी ने सुरक्षाबलों के साथ अहम इनपुट्‌स साझा किए हैं । इसके मुताबिक जो आतंकी पुलवामा अटैक में बच गए थे, वे अब सेना या सुरक्षाबलों के कैंप को फिर से निशाना बना सकते हैं । आईबी को शक हैं कि पठानकोट एयरबेस पर हमले की तर्ज पर ये आतंकी किसी और अटैक को अंजाम दे सकते हैं । आईबी ने पहला इनपुट २३ अगस्त को सुरक्षाबलों के साथ शेयर किया था । इसमें दावा किया गया कि १६-१७ अगस्त की रात जैश- ए-मुहम्मद के आत्मघाती आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल को पार कर जम्मू कश्मीर के पुंछ में घुस चुके हैं । दो ग्रुप में बंटे इनकी कुल तादाद सात हैं । एक ग्रुप में चार और दूसरे ग्रुप में तीन आतंकवादी हैं । इनपुट में कहा गया था कि एक ग्रुप जम्मू और दूसरा श्रीनगर जा रहा हैं । आईबी ने दूसरा इनपुट पुलवामा अटैक से तीन दिन पहले सुरक्षाबलों को भेजा था । इसमें कहा गया था कि खतरनाक हथियारों से लैस जैश ए मुहम्मद के चार आतंकी १६-१७ अगस्त की रात पाकिस्तानी पंजाब के रास्ते भारत के गुरदासपुर (पंजाब) में घुस चुके हैं । सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि उनके पास भी आतंकवादियों की घुसपैठ की पुख्ता सूचना हैं । ऐसे में सभी पुलिस लाइंस और आर्मी कैंप को अलर्ट कर दिया गया हैं । सबसे चिंता की बात यह हैं कि १६-१७ अगस्त की रात भारत में घुसपैठ करने वाले ११ आतंकवादियों में से आठ आतंकी जम्मू कश्मीर या पंजाब में छिपे हुए हैं । सरकार के बड़े अधिकारियों को भी शक हैं कि ये आतंकी किसी खतरनाक साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं । इन आतंकियों को हमले की खास ट्रेनिंग दी गई हैं । उन्हें सुरक्षा बलों के कैंप और लोकेशन की जानकारी हैं । गौरतलब हैं कि एलओसी पर पुंछ सेक्टर की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय फौज के जिम्मे हैं । वहीं गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी बोर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (बीएसएफ) करती है । ऐसे मंे फौज और बीएसएफ को भी अलर्ट कर दिया गया हैं ।

Related posts

અમિત શાહ, ધંક્ય, જયપુર (રાજસ્થાન) દિનદયાળ સ્મારક પ્રકાશિત કરે છે…

aapnugujarat

हरिद्वार में प्रवाहित हुईं अरुण जेटली की अस्थियां

aapnugujarat

करतारपुर कॉरिडोर समझौते पर भारत – पाक ने किए हस्ताक्षर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1