Aapnu Gujarat
Uncategorized

हिंसा के बाद हलवद क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति : कड़ी सुरक्षा

सुरेन्द्रनगर जिला के हलवद मार्केटयार्ड के पास गत दिन भरवाड  और दरबारों के बीच हुई हिंसा की वजह से हिंसा में एक की मौत के बाद गत देर रात को घायल अन्य एक व्यक्ति का उपचार के दौरान मौत होने पर कुल मौत का आंकड़ा दो पर पहुंच गया है । दूसरी तरफ, गत दिन हिंसा के बाद शुक्रवार को हलवद क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति रही थी । पुलिस द्वारा हलवद, सुरेन्द्रनगर, ध्रांगध्रा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग जारी रखा गया था । शुक्रवार को बाजारों की कई दुकानों और धंधा-रोजगार के स्थल चालु होने पर जनजीवन की शुरूआत हो गई थी । हालांकि, समग्र क्षेत्र में सावधानी के तहत पुलिस का बंदोबस्त किया गया है, तो १४से ज्यादा गांवों में एसआरपी के जवानों को तैनात किया गया है । सुरेन्द्रनगर  के हलवद मार्केट यार्ड के पास गत दिन भरवाड और दरबारों के बीच हुई हिंसा के दौरान निजी फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हुई थी । यह हिंसा की प्रतिक्रिया मोरबी, ध्रांगध्रा सहित के क्षेत्रों में भी पड़ा था । करीब १५बाइक सहित ३५ से ज्यादा वाहनों को आग लगाये जाने पर परिस्थिति ने उग्र रूप धारण करने पर उच्च अधिकारियों का काफिला घटना स्थल पर पहुंच गया था । पुलिस को लाठीचार्ज करने की और टीयरगैस के शेल छोडना अनिवार्य हो गया था । भारी मेहनत के बाद परिस्थिति नियंत्रण में आयी थी । हालांकि समग्र मोरबी, ध्रांगध्रा, हलवद सहित के आसपास के क्षेत्रों में भारी तनावपूर्ण माहौल छाया रहा था । आज भी परिस्थिति की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने मोबाइल और इन्टरनेट सेवा बंद कर दी थी । मृतक की अंतिमयात्रा को लेकर भी पुलिस ने कड़ा बंदोबस्त किया था । इस दौरान राज्य के डीजीपी गीता जौहरी ने हलवद की हिंसा के मामले में सुरेन्द्रनगर जिला पुलिस प्रमुख का खुलासा मांगा गया है । डीजीपी ने खुलासा मांगा है कि, यदि हलवद में पहले से ही माहौल तनावपूर्ण था और परिस्थिति बिगड़े ऐसी दहशत थी तो क्यों नहीं पुलिस बंदोबस्त तैनात नहीं किया गया किसलिए असरकारक कदम नहीं उठाया जिला पुलिस प्रमुख ने अब डीजीपी को इस मामले में सविस्तार खुलासा करना पड़ेगा ।

Related posts

ઈણાજ ખાતે રૂા.૭૨૪.૯૯ લાખના ખર્ચે નિર્મિત ગીર સોમનાથ જિલ્લાની પ્રથમ મોડેલ સ્કુલનુ મંત્રીશ્રી જશાભાઈ બારડના હસ્તે લોકાર્પણ

aapnugujarat

સુરતમાં ભાઈએ ભાઈની કરી હત્યા

editor

ધોરાજીમાં તહેવારોને લઈને એકસ્ટ્રા બસ શરૂ કરાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1