Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

भारत में मिस करने लायक कुछ भी नहीं : विजय माल्या

भगोड़े भारतीय कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि भारत में मिस करने लायक कुछ भी नहीें हैं । माल्या ने यह बात उस वक्त कहीं, जब उनसे पूछा गया कि वे भारत को मिस करते हैं । बैकों से हजारों करोड़ रुपये का लोन लेकर न चुकाने के मामले में घिरने के बाद माल्या भारत से भागकर लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहे हैं । भारत सरकार ने उनको प्रत्यर्पित करने की कोशिशें तेज कर दी हैं । वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना मामले में आज उनको सजा का एलान हो सकता हैं । कोर्ट ने माल्या को १० जुलाई को पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन आदेश का पालन कुछ भी नहीं हैं । मेरे परिवार के सदस्य या तो इंग्लैंड में रह रहे हैं या फिर अमेरिका में । भारत में कोई नहीं रहता । जहां तक मेरे सौतेले भाई बहनों का सवाल हैं वे सभी यूके के नागरिक हैं । तो परिवार के नजरिए से कुछ भी याद करने लायक नहीं हैं । उन्होंने यह भी कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया । मैं तो खुश हूं कि मामला यूके कोर्ट में है, जहां पक्षपात नहीं होता । अब तो फैसले का इंतजार कर रहा हूं । उन्होंने कहा कि वह लंदन का माहौल काफी पसंद कर रहे हैं । रोजाना मेहमानों से मिलते हैं और मजे करते हैं । बता दें कि पिछले दिनों ब्रिटेन की अदालत में उनके वकील ने भारतीय जेलों की खराब हालत की बात कहकर माल्या के प्रत्यर्पण का विरोध किया था । ब्रिटिश वकीलों के मुताबिक माल्या के प्रत्यर्पण का मामवा फरवरी २०१८ से आगे नहीं जाएगा । इसमें ब्रिटिश हाई कोर्ट के कम से कम ६ महीने और ज्यादा से ज्यादा १ साल के पीरियड को जोड़ा जा सकता हैं, जहां क्राउन कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील पर सुनवाई होगी ।

Related posts

દેશમાં ડિસેમ્બર સુધીમાં ૮.૭૪ લાખ કરોડનું ડાયરેક્ટ ટેક્સ કલેકશન, ૧૪.૧%નો ગ્રોથ

aapnugujarat

બદરીનાથ-કેદારનાથ મંદિરના કપાટ ૯મેએ ખૂલશે

aapnugujarat

काशी विश्वनाथ मंदिर में धोती-कुर्ता में दिखेंगे पुलिस

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1