Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सीमा विवाद के मामले में चीन से बात करेंगे डोभाल

भारत और चीन के बीच पिछले कुछ समय से चल रहे सीमा विवाद के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल २६-२७ जुलाई को बीजिंग जाएंगे । डोभाल वहां ब्रिक्स देशों के एनएसए की होने वाली बैठक में हिस्सा ले सकते हैं । इस दौरान वह चीनी स्टेट काउंसलर यांग जिची के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं । इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, भारत सिक्किम में चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर कूटनीतिक हल निकालने की कोशिश कर रहा हैं । आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति
शी जिनपिंग के बीच हेम्बर्ग में कई मुद्दो पर चर्चा हुई थी । हालांकि चीन सरकार का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच कोई आधिकारिक मुलाकात नहीं हुई । इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने भी कहा था कि मैं इस मुद्दे को आप पर छोड़ते हैं कि इस तस्वीर से आप क्या सोचते हैं कि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई हैं । गौरतलब है कि इस मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी नई दिल्ली में विपक्ष की बैठक भी आयोजित की । बैठक का मकसद १७ जुलाई से शुरु हो रहे मॉनसुन सत्र से पहले दोनों मुद्दों पर विपक्षी पार्टियों को विश्वास में लेना था । आपको बता दें कि सिक्किम सेक्टर के डोकलम में भारत तथा चीन के बीच गतिरोध को एक महीना बीत चुका हैं । जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया हैं । भारत और चीन की सेनाओं के बीच सिक्किम में जून से विवाद हैं । यह विवाद उस समय शुरु हुआ जब चीन ने उस क्षेत्र में सड़क निर्माण का प्रयास किया, जिसे भूटान अपना होने का दावा करता हैं ।

Related posts

बिहार में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाये जाने की सभी तैयारियां पूरी : सीएम नीतीश

editor

રાષ્ટ્રપતિ ચૂંટણી : રાજનાથસિંહ અને વેંકૈયા નાયડુ સોનિયા ગાંધીને મળ્યાં

aapnugujarat

સરકારને ડિવિડન્ડના ૨૮ હજાર કરોડ રૂપિયા આપશે આરબીઆઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1