Aapnu Gujarat
ગુજરાત

युवती की शादी के पहले प्रेमी की हत्या करके शव को पेड़ पर लटकाया  

प्रेमिका की शादी में प्रेमी द्वारा कोई बाधा नहीं पहुंचाया जाए इसके लिए प्रेमिका के परिवारजनों ने प्रेमी को घर में बुलाकर गला दबाकर हत्या करके शव को गांव में स्थित नीम के पेड़ पर लटका दिया था । अडालज पुलिस ने पहले दुर्घटना से मौत दर्ज किया गया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के प्राथमिक निष्कर्ष में गला दबाकर हत्या की गई होने का सामने आने पर पुलिस ने ६ लोगों के विरूद्ध हत्या और साजिश रचने का अपराध दर्ज करके गिरफ्तारी की दिशा में कदम बढ़ाया है । मिली जानकारी के अनुसार मूल मेहसाणा के थलोटा गांव के और फिलहाल निकोल रोड पर स्थित खोडियार ज्योत सोसायटी में रहते शंभुजी ठाकोर के नानाभाई मनोरजी उर्फ मुन्नो (उम्र.२६) वावोल गांव में रहेत और घोडा को तालिम देने का काम करता था । शंभुजी को गत ३ मई को अडालज के निकट स्थित उवारसद के राणपुरा गांव में मनोरजी का शव नीम के पेड़ पर लटका गये होने की जानकारी मनोरजीन मित्र को देने पर वह राणपुरा पहुंच गये थे । पुलिस ने दुर्घटना से मौत दर्ज करके आत्महत्या की जांच शुरू की थी । पुलिस पोस्टमार्टम कराने पर प्राथमिक जांच में गला दबाकर हत्या की गई होने का सामने आया था । शंभुजी को जानने को मिला था कि राणपुरा गांव के सगरामजी ठाकोर की पुत्री मितल के साथ प्रेम संबंध था । तीन महीने पहले दोनों भाग गये थे, लेकिन वह एक ही दिन में वापस आ गये थे । मितल के परिवारजनों ने विवाद किया था और अब उवारसद नहीं आने का बता दिया था । मितल की ८ मई को शादी होने से पांच दिन पहले मितल के पिता सगरामजी, मैलेश, कालाजी, हर्षदजी और रावजीभाई ठाकोर ने एकत्र होकर प्रातःकाल सुबह में मनोरजी को घर में बुलाकर सिर में मारकर, गला दबाकर हत्या करके शव को गांव के नीम के पेड़ पर लटका दिया था । सभी ने हत्या को आत्महत्या में बताने का प्रयास किया था । हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने का सामने आने पर पुलिस ने उनके विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया था ।

Related posts

स्ट्रोम वोटर लाइन के लिए तंत्र के पास पैसे नहीं

aapnugujarat

સુરતના ઓલપાડ વિસ્તારમાં ફેક્ટરીના ટોયલેટથી નવજાત શિશુનો મૃતદેહ મળી આવ્યો

aapnugujarat

ચુડાના મોજીદડ ખાતે રાત્રિ રસીકરણ અભિયાન હાથ ધરાયુ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1