Aapnu Gujarat
ગુજરાત

स्ट्रोम वोटर लाइन के लिए तंत्र के पास पैसे नहीं

साबरमती रिवरफ्रन्ट पर चार गोल्फ कोर्ट बनाने के लिए टेन्डर आमंत्रित किए गए है जिसके चलते विवाद सतह पर आया है । एक और स्ट्रोम वोटर लाईन बिछाने के लिए म्युनिसिपल तंत्र के पास पैसे नहीं होने की बात की जा रही है । जू,री ओर रिवरफ्रन्ट पर चार गोल्फ कोर्ट स्थापित करने के लिए टेन्डर आमंत्रित किए गए हैं । रिवरफ्रन्ट में सुभाषब्रिज के निकट गोल्फ कोर्ट स्थापित करने की कामगीरी शरू की जा चुकी है । सुभाषब्रिज के निकट चार गोल्फ कोर्ट की कार्रवाई शुरु होने से उग्र विवाद सतह पर आया है । फ्लावर पार्क का इलाका खुब बडा होने से यह पार्क की मुलाकात लेने वाले लोगों के लिए कोई ऐसी जगह नहीं है जहां राहत ली जा सके । जिसके चलते सुभाषब्रिज निकट रिवरफ्रन्ट की जगह पर चार गोल्फ कोर्ट बनाने के लिए टेन्डर प्रक्रिया शुरु की गई है । इस संदर्भ में विपक्ष के नेता दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि म्युनिसिपल तंत्र की और से बहुत से प्रोजेक्ट उतावल में घोषित किए गए हैं । फ्लावर पार्क इसका सबसे बडा उदाहरण है ।

Related posts

૬૦૦થી વધુના લાયસન્સ રદ : આરટીઓનો સપાટો

aapnugujarat

एचडीएफसी की पॉलिसी के बहाने १०.२० लाख की धोखाधड़ी

aapnugujarat

વાસણામાં સોફટવેર એન્જિનિયર યુવતીએ ડિપ્રેશનના લીધે ગળેફાંસો ખાધો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1