Aapnu Gujarat
ગુજરાત

टेक्सटाइल इन्डिया से हमारे कलाकारों को वैश्विक पहचान : महेश शर्मा

गांधीनगर महात्मा मंदिर में मार्केट फॉर इंडियन हेन्डीक्राफ्ट विषयक सेमिनार में मुख्य अतिथि विशेष के तौर पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने हस्तकला और पर्यटन एक-दूसरे से जुड़े हुए है यह बताते हुए कि, विश्व आज भारतीय लोगों की पहचान हमारे भव्य धरोहर और संस्कृति को ध्यान में लेकर करते है । टेक्सटाइल इंडिया-२०१७ द्वारा हमारे कलाकारों को वैश्विक पहचान प्राप्त हुई है । प्रधानमंत्री के वतन वडनगर की मुलाकात लेकर हमने भव्य धरोहर का अनुभव होता है । प्रधानमंत्री का सपना है कि हमारा भव्य धरोहर और पर्यटन स्थल विश्वस्तर पर नाम हो । आगे उन्होंने कहा है कि भारत के दूरदराज के गांवों तक रहते कलाकारों की पहचान करके अपनी कला को प्रोत्साहन देकर वैश्विक स्पर्धा उपलब्ध कराने का सरकार का आयोजन है सिर्फ २० ही दिन में १ करोड़ १२ लाख कलाकारों ने पहचान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है । हस्तकला उद्योग को पर्यटन के माध्यम से वैश्विक पहचान देने का प्रयास पर्यटन मंत्रालय द्वारा किया जाएगा यह उन्होंने बताया है । सेमिनार के प्रारंभ में वर्ल्ड क्राफ्ट काउन्सिल इन्टरनेशनल के प्रमुख रोजी ने बताया कि टेक्सटाइल क्षेत्र में प्रोत्साहन और संशोधन २१वीं सदी की आवश्यकता है । जो यहां टेक्सटाइल इंडिया-२०१७ में साकार हो रही हो ऐसा लगता है । हस्तकला के विशेषज्ञ ओ.पी. प्रहलादकर ने हमारी हस्तकला इन्डस्ट्रीज में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पहचान प्राप्त करने की क्षमता है और ग्रामीण अर्थतंत्र को हस्तकला बल प्रदान करता है यह उन्होंने बताया है । एशियन हेरिटेज फाउन्डेशन के राजीव सेठी ने प्राचीन हस्तकला से लेकर वर्तमान समय में आये विभिन्न परिवर्तनों के बारे में प्रेजन्टेशन द्वारा बताया गया था । कपड़ा मंत्रालय के सचिव अनंतकुमार सिंघ ने सेमिनार के अंत में सभी महानुभावों और आमंत्रित लोगों का आभार व्यक्त किया था और महानुभावों के साथ हस्तकला संबंधित कोफीटेबल बुक का विमोचन इस अवसर पर किया गया है ।

Related posts

पश्चिम क्षेत्र में भी रथयात्रा को लेकर लोग जगन्नाथमय बने

aapnugujarat

રિવરફ્રન્ટ પર છેડતીની ઘટનાઓને કંટ્રોલ કરવા પોલીસનો એક્શન પ્લાન

editor

કેન્દ્રીય મંત્રીશ્રી થાવરચંદ ગેહલોત, પ્રદેશ પ્રભારીશ્રી ભુપેન્દ્રજી યાદવ તેમજ પ્રદેશ અધ્યક્ષશ્રી જીતુભાઈ વાઘાણીની ઉપસ્થિતિમાં “પ્રદેશ અનુસૂચિત જાતિ મોરચા”ની પ્રદેશ બેઠક યોજાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1