Aapnu Gujarat
ગુજરાત

टेक्सटाइल में गुणवत्ता कौशल प्राप्त रोजगार की आवश्यकता

केन्द्रीय कौशल विकासमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि परंपरागत तथा अनुभव से कौशल प्राप्त रोजगार क्षेत्रों को तालिम देकर और सेवा और ज्यादा मूल्यवान बनाने का प्रयास कौशल विकास मंत्रालय कर रहा है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहलीबार कौशल विकास मंत्रालय शुरू करके कौशल प्राप्ति पर सबसे ज्यादा जोर देकर ज्यादा से ज्यादा रोजगार कौशल माध्यम से हो ऐसा प्रयास शुरू किया गया है और इसमें जल्दी से सफलता मिल रही है । टेक्सटाइल इंडिया-२०१७ में टेक्सटाइल क्षेत्र में गुणवत्ता कौशल प्राप्त रोजगार की आवश्यकता विषय पर भाषण देते हुए मंत्री रूडी ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा रोजगार टेक्सटाइल क्षेत्र देता है । इस क्षेत्र में गैर-कुशल रोजगार बड़े प्रमाण में है तब इस क्षेत्र में तालिम देकर रोजगार को ज्यादा मूल्यवान बनाकर संबंधित उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार शिक्षा मिले ऐसा आयोजन किया गया है यह उन्होंने बताया है आजादी के बाद कौशल को शिक्षा के साथ शामिल करने का काम पहलीबार हो रहा है । केन्द्रीय कापड़ राज्यमंत्री अजय टाम्टा ने बताया कि टेक्नोलोजी के उपयोग द्वारा परंपरागत रोजगार लेनेवाले को तालिम देकर उसके कौशल्य को जीवंत रखने का प्रयास कापड़ मंत्रालय कर रहा है जिसके गैरकुशल रोजगार लेने वाले को आधुनिक टेक्नोलोजी के साथ जोड़कर स्थायी रोजगार दिया जा सकेगा । मंत्री टाम्टा ने आगे बताया कि सबसे ज्यादा रोजगार देता क्षेत्र टेक्सटाइल है तब प्रधानमंत्री के सौनो साथ सौनो विकास के मंत्र के साथ मेइक इन इंडिया के सपने को साकार करने का है यह क्षेत्र के ज्यादा विकास के लिए आईआईटी को शामिल करके ज्यादा से ज्यादा रोजगार के मौके बढ़े ऐसे प्रयास शुरू किए गए है । यूके के रिचार्ड मेक्कुलम ने बताया कि भारत और यूके दोनों देशों ने साथ में मिलकर टेक्सटाइल तथा कौशल क्षेत्र को ज्यादा मजबूत बनाने के प्रयास करने चाहिए ।इस अवसर पर श्रीलंका के प्रोफेसर रोहित कुरूपु टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज क्षेत्र में लोकप्रिय सीईओ आरसीएम रेड्डी, डॉ. डाली कोशी ने प्रासंगिक संबोधन में टेक्सटाइल क्षेत्र में आ रहे परिवर्तन की जानकारी दी ।

Related posts

गुजरात में सीजन की १०३ फीसदी से ज्यादा बारिश

aapnugujarat

બિટકોઇન કેસ : આરોપીઓ સોમવાર સુધી રિમાન્ડ ઉપર

aapnugujarat

તા. ૨૩ મી એ રોજગાર રીવ્યુ કમીટી આસામ લેજીસલેટીવ એસેમ્બલીના સભ્યશ્રીઓ નર્મદા જિલ્લાની મુલાકાતે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1