Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में सीजन की १०३ फीसदी से ज्यादा बारिश

अहमदाबाद सहित गुजरातभर में फिलहाल बारिश का माहौल देखने को मिल रहा है । मौसम विभाग ने ७ सितम्बर तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है तब और दो दिन यानी कि ९ सितम्बर तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है । मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश होगी । स्टेट मोनीटरिंग सेल के आंकड़े के अनुसार, गुजरात में सीजन की कुल १०३ फीसदी से ज्यादा बारिश हुई । जिसमें दो तहसील में २०० फीसदी जबकि ३ तहसील में २०० फीसदी बारिश हुई । राज्य के ५९ तहसील में ४० इंच से ज्यादा, १३५ तहसील में २० से ४० इंच, ५५ तहसील में १० से २० इंच और दो तहसील में ५ से १० इंच बारिश दर्ज की गई । दूसरी तरफ, मुंबई में पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है और गुरुवार को भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाये होने से पिछले ३६ घंटे में मुंबई में २० इंच से ज्यादा बारिश हुई । जिसकी वजह से जगह-जगह पानी के दृश्य देखने को मिल रहे है । भारी बारिश की वजह से मुंबई और गुजरात के बीच रेलवे, रोड और हवाई सेवा ठप हो गई है । मुंबई के सभी रेलवे स्टेशन पर पानी भर जाने से गुरुवार को मुंबई से गुजरात के बीच की तीन ट्रेन रद्द की गई । इसके अलावा सड़कें भी डूब गये और विजिबिलिटी घटने से सड़क व्यवहार भी ठप हो गया । तथा गुजरात से मुंबई होकर जाती कई फ्लाइट रद्द तो कई एक घंटे से ज्यादा लेट रवाना हो रही थी । इस तरह, मुंबई और गुजरात में भारी बारिश की वजह से ट्रेन, बस और फ्लाइट सेवा काफी प्रभावित हुई है ।

Related posts

પંચમહાલ પોલીસે કોરાનાથી મૃત્યુ પામેલ પોલીસ કર્મીના પરિવારજનોને સન્માનપત્ર કર્યું અર્પણ

editor

गुलमहोर पार्क मॉल के बाहर युवती के मामले में दो स्पा के मालिकों के बीच मारपीट

aapnugujarat

અમરેલી જિલ્લાની પાંચ બેઠકો પર ભગવો લહેરાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1