Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद : जून माह में ३३ लोगों की अब तक आत्महत्या

अहमदाबाद शहर में जून महीने में ३३ पुरूष और महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में स्थित ब्रिज पर से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है । जबकि ४ पुरूष और छह महिला को जीवित बचा लिया गया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई वर्षों से बदली हुई लाइफ स्टाइल बढ़ रही महंगाई, सामाजिक कलह, प्रेम प्रकरण में मिली विफलता और बेकारी जैसे विभिन्न कारणों से अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सात मुख्यब्रिज पर से नदी मेें छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है । अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के फायर विभाग की तरफ से पिछले दो वर्ष से भी ज्यादा समय से शहर के आश्रमरोड क्षेत्र में स्थित वल्लभसदन के पास बोटींग पोइन्ट में एक नाव के साथ दो शिफ्ट में ४ कर्मचारियों को नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करनेवाले को बचा लेने का कामकाज किया जा रहा है । फिर भी कई घटनाएं होती है यह कर्मचारियों के पास आधुनिक नाव नहीं होने के कारण वह समय से नहीं पहुंच सकने के कारण सिर्फ आत्महत्या करने का प्रयास करनेवाले का शव ही मिलता है । अहमदाबाद शहर में जून महीने में विभिन्नब्रिज  पर से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने में कुल मिलाकर २३ पुरूषों ने अपने प्राण गंवाये है जबकि १० महिलाओं ने अपने प्राण गंवाये हैं । इस तरह कुल मिलाकर जून महीने में कुल ३३ लोगों ने अपने प्राण गंवाये है । यह टीम के भरत मांगेला के बताये अनुसार जून महीने में ४ पुरूष और छह महिला को बचा लेने में सफलता मिली थी । (शेष पीछे)

Related posts

સુરતમાં યુવકની હત્યાથી ચકચાર

aapnugujarat

આશાબહેનને પરત લાવવા કોંગ્રેસ વતી ઓફરોની વર્ષા

aapnugujarat

Interstate university websites hacking ring busted by A’bad city police cyber cell

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1