Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद के कई क्षेत्रों में गंदे पानी की समस्या शुरू

अहमदाबाद शहर में पिछले एक सप्ताह से समय समय पर हो रही बारिश के साथ ही शहर में मोनसून सीजन की शुरूआत हो गई है । इस परिस्थिति में शहर के कोट क्षेत्र में स्थित खाडिया, जमालपुर, शाहपुर सहित के क्षेत्रों में म्युनिसिपल प्रशासन की तरफ से उपलब्ध करायी जाती आपूर्ति में गंदा पानी आने की समस्या में वृद्धि होने पर स्थानीय निवासी परेशान हो गये है ।इस बारे में जानकारी है कि, मेगासीटी और स्मार्टसीटी के नाम पर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के सत्ताधीश पदाधिकारियों द्वारा शहर के संपूर्ण विकास की बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है । ऐसे समय में शहर में पिछले एक सप्ताह से शुरू हुई बारिश की वजह से शहर के कोट क्षेत्र में स्थित खाडिया वोर्ड की विभिन्न पोल के अलावा जमालपुर, शाहपुर की कई पोल में गंदा और बदबू आता पानी आ रहा है । कोट क्षेत्र के साथ शहर के पूर्वजोन में स्थित गोमतीपुर, हाथीखाई, रखियाल के भी कई क्षेत्र में पोल्युशन की कई शिकायतें यह ७ दिन में सामने आयी है । शहर के दक्षिण जोन में स्थित बहेरामपुरा और दाणीलीमडा के कई क्षेत्रों में भी पानी के पोल्युशन की शिकायतें प्रशासन के समक्ष आयी है । स्थानीय निवासियों के बताये अनुसार म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा शहरीजनों को हररोज दो घंटे पानी देते होने की घोषणा की जा रही है । फिर भी सच्चाई यह है कि, हररोज सुबह में डेढ़ घंटे ही पानी दिया जा रहा है । इसमें भी सुबह में ६.३० बजे पानी शुरू होने के बाद ३० मिनट समय तो गंदा पानी गटर में जाने देने पड़ रहा है ।इसके बाद आप इस्तेमाल में ले सके ऐसा पानी मिलता है । शहर को २४ घंटे पानी देने की घोषणा करनेवाले प्रशासन के सत्ताधीश अभी तक २ घंटे भी स्वच्छ पानी देने में विफल रहा है ऐसे समय में इस मामले में म्युनिसिपल प्रशासन के आसिस्टन्ट इंजीनियर को पूछे जाने पर उन्होंने इस बात का स्वीकार किया है कि पिछले सात दिन से गंदा  और बदबू आता पानी की शिकायतों में कई वृद्धि हुई है । इस मामले में जांच कर रहे है ।

Related posts

આજથી કોંગ્રેસની સ્ક્રીનીંગ કમીટીની બેઠકોનો દોર શરૂ 

aapnugujarat

રાજ્યભરમાં ૩૦૦ નવા સીએનજી પંપ ખોલાશે, ૧૦૦૦ રૂપિયામાં પીએનજી ગેસ જોડાણ : મુખ્યમંત્રી રૂપાણી

aapnugujarat

તલોદમાં નકલી પોલીસ ઝડપાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1