Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में लगातार सातवें दिन भी धीमी बारिश जारी रही

अहमदाबाद शहर में गत २५ जून के दिन शुरु हुआ बारिश का माहौल लगातार सातवें दिन भी जारी रहा हैं । बारिश जारी रहने नीचले इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशानी का कामना करना पडा । दूसरी और पिछले २४ घंटों में औसतन ३.२५ मीमी बारिश के साथ मौसम की कुल बारिश १०८.८४ मीमी दर्ज हुई हैं । इसके साथ ही शहर में कुल मिलाकर ३ जगहों पर पेड़ गिरे होने की खबर मिली हैं । मिली जानकारी के अनुसार शहर में बीज यानी की २५जून से शुरु हुई बारिश का दौर लगातार सातवें दिन जारी रखा हैं । अहमदाबाद शहर में म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा कार्यरत किए गए टागोर कंट्रोल रुम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में हो ं रही बारिश के कारण सभी इलाकों में जनजीवन पर असर हुई । मध्य जोन में शाहीबाग इलाके में घेवर सर्कल के निकट अशोक वाटिका के पास बडा गड्ढा होने से तंत्र में भागदोड देखी गई । दूसरी और साबरमती नदी में ५१० क्यूसेक पानी की आय रही है । खारीकट कैनाल में ७१० क्यूसेक पानी की छोडा गया है । शहर मे वासणा बेरेज में पानी का स्तर १३१ फूट दर्ज हुआ हैं । बेरेक के सभी दरवाजे बंद रखे गए हैं । प्राथमिक तौर पर बारिश ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के प्रि मोन्सुन प्लान को फ्लोप साबित कर दिया हैं । शहर के कई इलाकों में पानी भराने की साथ साथ रास्ते तूटने, गड्डे होने की शिकायते भी सामने आई हैं । हिल्की से भारी बारिश के कारण जन जीवन को असर हुई थी । शहर के नीचले इलाकों में जल भराव देखने मिला । खास तौर पर पूर्व इलाके में नरोड़ा, मेम्को, बापुनगर, मेघाणीनगर, हाटकेश्वर, निकोल, वस्त्राल, ओढ़व, वटवा नारोल समेत के अधिकत्तर इलाकोंमें पानी भर गए थे । तब शहर के पश्चिम इलाके में नारणपुरा नवरंगपुरा, मेमनगर गुरुकुल सेटेलाइट वस्त्रापुर, जोधपुर, चांदखेडा, चांदलोडिया, गोता समेत के इलाको में पानी भर गए थे । सार्वजनिक रास्तों पर भारी भरने पर वाहन व्यवहार को भी असर हुई हैं । पहली ही बारिश में म्युनिसिपल तंत्र की पोल खुल गई हैं ।

Related posts

ડભોઈ પોલીસે આઈટી એક્ટના ગુના હેઠળ આરોપીને પકડ્યો

editor

ડભોઇમાં મતદાન જાગૃતિ સેમિનાર યોજાયો

editor

અમદાવાદ શહેરમાં ગેરકાયદેસર દબાણ હટાવવા ઝુંબેશ શરુ કરાઇ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1