Aapnu Gujarat
Uncategorized

भारी बारिश के बीच टंकारा, कोडीनार में हालात बिगडे

गुजरात भर में बारिश आज भी लगातार जारी रही । एक और बनासकांठा, मोरबी के टंकारा, गीर सोमनाथ के कोडीनार समेत के इलाकों में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई । मोरबी के टंकारा के बंगावडी बांध में पानी की अधिक आय के परिणाम स्वरुप यह बांध औवरफ्लो हो गया है । दोपहर के समय बांध में पानी की सतह बढ जाने के बाद तंत्र में भागदौड मच गई । टंकारा में आज भी भारी बारिश जारी रही जिसके चलते जनजीवन अस्तव्यस्त रहा । बारिश के रौद्र स्वरुप के कारण अब तक ६० से अधिक पशु की मौत हो चुकी है । गुजरात के सभी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है । कोडीनार, टंकारा, बनासकांठा में भारी नुकसान हुआ है । बनासकांठा में भारी बारिश हुई है । खास करके पालनपुर और दांतीवाडा पंथक में मूशलाधार बारिश दर्ज की गई है । इस इलाके के कुंभासण गांव में २७ पशु की डूब जाने से मौत हुई है । गीर सोमनाथ जिले के कोडीनार इलाके में पिछले २४ घंटे में १९ इंच बारिश होने से आसपास के विस्तारों में पानी भर गया है । सभी लोग मुश्किल में दिखे । दूसरी ओर मुश्किल में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थलों पर ले जाने के लिए भी प्रयत्न जारी रहे । अहमदाबाद, बडौदा, सूरत, राजकोट सहित के शहर और दक्षिण गुजरात से लेकर उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात, सौराष्ट्र कच्छ में भी जोरदार बारिश का माहौल रहा । मोरबी के टंकारा में अब तक १२ इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी ङै । कोडीनार में १९ इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है । कोडीनार में असरग्रस्त लोगों को सुरक्षित स्थल पर ले जाया गया है । बंगावडी बांध की कैनाल क्षतिग्रस्त होने के समाचार मिले है । ध्रोल, जोडिया, ललितपुर गांवों में भारि बारिश दर्ज हुई है । कुछ जगहों पर कमर तक पानी भर गया है । सुरेन्द्रनगर जिला और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है । सुरेन्द्रनगर में दो गांवों का संपर्क तुट गया है । पाटण के सरस्वती जलाशय में नये पानी की आय हुई है जिससे स्थानिक लोगों में खुसी देखी जा रही है । पाटण जिले के सिद्धपुर में एक ही दिन में १४ इंच बारिश दर्ज की गई है । हारीज, पाटण, और सरस्वती तालुका में भारी बारिश के चलते तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है ।

Related posts

महिला एएसआई खुश्बू की अंतिम संस्कार में मां-पिता की हालत बिगड़ी

aapnugujarat

જૂનાગઢમાં યોજાયો મહિલા બાળ પોષણ જાગૃતિ દિવસ

aapnugujarat

सी.एम. ने राज्यपाल को किया गुमराह: सुखबीर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1