Aapnu Gujarat
Uncategorized

महिला एएसआई खुश्बू की अंतिम संस्कार में मां-पिता की हालत बिगड़ी

राजकोट के यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन में ड्‌यूटी करती महिला एएसआई और पुलिस कॉन्स्टेबल रविराजसिंह की आत्महत्या के केस में हररोज नये खुलासे और नई जानकारियों के साथ केस रहस्यमय बन गया है ।दूसरी तरफ महिला एएसआई खुश्बू कानाबार के शव को अपने वतन जामजोधपुर लाया गया । जहां पर इसका अंतिम संस्कार किया गया । उनका भाई अमरनाथ यात्रा पर गये होने से उनके आने के बाद अंतिम संस्कार किया गया । अंतिम यात्रा पुलिस स्टाफ बड़ी संख्या में शामिल हुआ । अंतिम यात्रा के समय मृतक खुश्बू की मां आघात से बेहोश हो गई तो, और पिता आघात से गिर गये ।
परिवार की पुत्री की अचानक मौत से परिवार में शोक का माहौल फैल गया । यह पूरे अंतिम संस्कार में खुश्बू का मित्र यानी कि विवेक कुछडीया भी मौजूद था । इस केस में आशंका के दायरे में है । खुश्बू कानाबार की अंतिम यात्रा में स्थानीय ग्रामीणों सहित के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए । यह केस में पुलिस को खुश्बू के साथी एएसआई विवेक कुछडीया की भूमिका संदिग्ध लग रही है । विवेक कुछडीया खुश्बू का बेचमेट था और पुलिस को जांच में इसके पास से फ्लैट की दूसरी चाबी मिली है । पुलिस को आशंका है कि यह केस आत्महत्या का नहीं है लेकिन हत्या है कि नहीं इसी वजह से पुलिस सभी पहलूओं की जांच करके गहन तरीके से और एफएसएल की मदद से वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है । पुलिस ने इस केस में सीसीटीवी की जांच करने पर जानकारी मिली है कि खुश्बू के आवास पर देर रात को एक संदिग्ध कार ने आवागमन किया था । पुलिस को यह कार एएसआई विवेक कुछडिया की होने की आशंका है । शादीशुदा रविराजसिंह और कुंवारी खुश्बू के प्रेमप्रकरण में दोनों एक नहीं हो सकते है इस मुद्दे पर विवाद होने पर मामला हत्या या आत्महत्या तक पहुंच गया हो ऐसा माना जा रहा । इस केस में कई खुलासे हो रहे है । एफएसएल की टीम पहुंचे इसके पहले पुलिस ने दोनों के शव मूल स्थिति से हटाकर दूर कर दिया था ।

Related posts

રથયાત્રાની તૈયારીઓ શરુ : ૩ ઐતિહાસિક રથની પૂજા કરાઇ

editor

टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरी : गेल

editor

वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को हराया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1