Aapnu Gujarat
Uncategorized

टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरी : गेल

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का माानना है कि टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरी होती है क्योंकि यह कई तरह से खिलाड़ियों की परीक्षा लेती है। गेल ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के शो ‘ओपन नेट्स विद मयंक’ पर यह बात कही। इस शो का टीजर मंगलवार को आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया। उन्होंने कहा, “मुझे यह कहना होगा कि टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरी है। टेस्ट क्रिकेट खेलने से आपको पता चलता है कि मैदान के बाहर जिंदगी को कैसे जीना है क्योंकि पांच दिन की क्रिकेट खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है।” उन्होंने कहा, “टेस्ट क्रिकेट आपकी कई तरह से परीक्षा लेता है। आप कितनी बार सोने से पहले यह सोचते हैं कि आप चाहे कुछ भी करें आपको अनुशासन में रहना है। साथ ही आप जब संघर्ष कर रहे होते हैं तो आप कैसे मुश्किल स्थिति में से गुजरते हैं।” गेल ने अपने करियर में वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7,000 रन बनाए हैं।

Related posts

ભાવનગરની સુંદરતામાં વધુ એક છોગું ઉમેરાયુ

editor

ઉત્તર અને દક્ષિણ ગુજરાતમાં ૮ ઇંચ સુધીના વરસાદથી લોકોમાં ચિંતા

editor

ત્રણ જિલ્લાના છ બૂથ પર ૧૪ ડિસેમ્બરે ફેર મતદાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1