Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एलजी अस्पताल में डयुटी करते डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लेकर घर में आत्महत्या कर ली गई

शहर के मेघाणीनगर क्षेत्र में स्थित अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित एलजी अस्पताल में डयुटी करते युवा डॉक्टर ने सेटेलाइट क्षेत्र में स्थित अपने घर में इंजेक्शन की मदद से रहस्यमय संजोगों में आत्महत्या करके अपने प्राण गंवाने से चिकित्सा आलम में यह घटना की वजह से खलबली मच गई है । यह घटना की जानकारी मिलते ही उनकी मां और पिता अहमदाबाद पहुंच गये थे । दूसरी तरफ आनंदनगर पुलिस ने इस मामले में दुर्घटना से मौत का अपराध दर्ज किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार, शहर के सेटेलाइट क्षेत्र में स्थित शेल्बी अस्पताल के पीछे के हिस्से में स्थित ईशान-२ फ्लेट में रहते मेहुल रमेशभाई वारड ने मणिनगर क्षेत्र में स्थित अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित एलजी अस्पताल में ऑर्थोपेडिक सर्जन के तौर पर डयुटी कर रहे थे । ३१ वर्ष की उम्र वाले डॉ. मेहुल ने एलजी अस्पताल में ही ऑर्थोपेडिक एमएस का अभ्यास किया था । डॉ. मेहुल का परिवार मूल डीसा का है । उनकी मां और पिता दोनों भी बिजनस में गायनेक डॉक्टर के तौर पर काम रहे है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले ही डॉ. मेहुल का डाइवोर्स हुआ था वह एलजी अस्पताल में डयुटी करते होने से सेटेलाइट क्षेत्र में स्थित ईशान-२ फ्लेट में अकेले ही रहते थे । मंगलवार को दोपहर के समय में मेहुल के पिता रमेशभाई ने उनको फोन किया था लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाने पर उन्होंने मेहुल की मित्र नेहा जोषी को फोन किया था । नेहा ने मेहुल के फ्लेट पर जाकर जांच करने पर बेडरुम में मेहुल मृत हालत में देखने को मिला था । पास में छह इंजेक्शन पड़े थे । मेहुल को इस हालत में निकट में स्थित शेल्बी अस्पताल में लाया गया था लेकिन वहां डयुटी पर के डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया था । घटना के बारे में उसके मां-पिता को जानकारी देने पर वह अहमदाबाद पहुंच गये थे । दूसरी तरफ आनंदनगर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई थी जहां दुर्घटना से मौत का अपराध दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

 

Related posts

રોડ પેચવર્ક કામમાં સિંગલ ટેન્ડરથી મ્યુનિસિપલ કોર્પોરેશનની સામાન્ય સભામાં દરખાસ્ત રજુ થઈ

aapnugujarat

હવે ૩૬૫ દિવસ પહેલા ગમે ત્યારે લાઇસન્સ રિન્યુ કરાશે

aapnugujarat

સુરેન્દ્રનગરમાં જિલ્લા કક્ષાની પતંજલી યોગ સ્પર્ધા યોજાશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1