Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रास्ते धुल जाने से छह कॉन्ट्राक्टरों को म्युनि प्रशासन द्वारा नोटिस भेजा गया

अहमदाबाद शहर में यह मौसम का अभी सिर्फ ७ इंच के अलावा बारिश हुई है इतनी बारिश में भी शहर के कई नये बनाये गये रास्ते धुल जाने से म्युनिसिपल तिजोरी पर १५० करोड़ रुपये का बोझ आयेगा । एक वर्ष पहले नये बनाये गये रास्ते धुल जाने की वजह से म्युनिसिपल प्रशासन की तरफ से अभी तक में कुल छह जितने कॉन्ट्राक्टरों को नोटिस भेजा गया है अभी और कॉन्ट्राक्टर कार्यवाही करने की संभावना रही है । इस बारे में जानकारी यह है कि, अहमदाबाद शहर में इस वर्ष में मोनसून की शुरूआत २५ जून से हुई है । २५ जून से १२ जुलाई तक में सामान्य कहा जा सके ऐसे ७ इंच के अलावा शहर में हुई बारिश के अंदर भी शहर के कई रास्ते धुल गये है । गत २८ जून को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की हुई बोर्ड बैठक में इस मामले में विपक्ष और सत्ताधीश पार्टी यह दोनों पार्टी के कॉर्पोरेटरों ने इस मामले में सभी ने एक बात की पेशकश की थी । इस दौरान इस मौसम में शहर के विभिन्न जोन में जो रास्ते धुल गये है इसमें भी पिछले एक वर्ष के अंदर जो रास्ते धुल गये है या रास्तों पर गड्ढे हो गये है ऐसे गैरंटी पीरियडवाला रास्ते टूट जाने के विरूद्ध म्युनिसिपल प्रशासन की तरफ से अभी तक में जीपी चौधरी इन्फ्रास्ट्रक्टर, जे आर अग्रवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर, जीएचवी इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर, आकाश इन्फ्रास्ट्रक्चर, आशिष इन्फ्रास्ट्रक्चर और भगीरथ इन्फ्रास्ट्रक्चर इस तरह कुल ६ जितने कॉन्ट्राक्टरों को नोटिस भेजकर यह रास्ते अपने खर्च पर फिर से रिसरफेस करने के मामले में नोटिस भेजा गया है । इस बारे में रोड और बिल्डिंग कमिटी के चेयरमैन जतीन पटेल का कहना है कि, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले एक वर्ष के अंदर बनाये गये जो रोड इस बारिश में टूट गये है ऐसे कॉन्ट्राक्टरों को नोटिस भेजा गया है अभी पिछले तीन वर्ष के अंदर शहर के जिन रास्तों को बनाया गया है और जो गैरंटी पीरियड में है ऐसे रास्तों की सूची तैयार की जा रही है यह मामले में अभी और कॉन्ट्राक्टरों को नोटिस भेजा जा सकता है । शहर के विभिन्न जोन में नये बनाये गये रास्ते सामान्य ७ इंच के अलावा बारिश में धुल गये है इसे लेकर इस वर्ष यह सभी रास्तों को रिसरफेस करने के लिए म्युनिसिपल प्रशासन को १५० रुपये खर्च करने पड़ेंगे ।

Related posts

चुनाव प्रचार में राहुल के साथ सोनिया गांधी भी शामिल होगे

aapnugujarat

વિરમગામ નળકાંઠાના થુલેટા ગામે આડાસંબંધને લઇ તીક્ષ્ણ હથિયાર વડે યુવાનની હત્યા

aapnugujarat

ઓરસંગ નદીમાં નવા નીર આવ્યા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1