Aapnu Gujarat
ગુજરાત

लगातार तीसरे दिन शहर में बारिश का दौर जारी रहा

अहमदाबाद शहर में आज लगातार चौथे दिन भी हल्की बारिश होने पर मौसम में ठंडक देखने मिल रही हैं । आज तीव्र गर्मी के बाद हुई बारिश से शहर के विभिन्न इलाकों में हुई बारिश के साथख मौसम की कुल बारिश १९३ मीमी दर्ज की गई हैं । आज दिन के दौरान हल्की बारिश का दौर जारी देखने को मिला । मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पर पैदा हुई अपर एयर साइक्लोनिक सिस्टम के कारण अहमदाबाद शहर के मौसम में बदलाव देखने मिला हैं । सुबह से बादलछाये मौसम के बीच शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई हैं । शहर में गत २५ जून से इस साल की आधिकारिक बारिश की शुरुआत हुई थी । ३ जुलाई के दिन शहर में दोपहर के समय दो घंटे के दौरान हुई ३.५ इंच बारिश के बाद दो दिन के विराम के बाद अहमदाबाद शहर में वातावरण बादलछाया देखने मिला था । म्युनिसिपल कंट्रोलरुम के सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह छह बजे से शाम के छह बजे तक शहर में सरेराश बारिश १९३ मीलीमीटर पर पहुंचा हैं । शहर में आज दिन के दौरान पेड़ गिरने, रास्ते सेटलमेन्ट की या पानी भरने की कोई शिकायत नहीं मिली होने की बात तंत्र द्वारा कही गई हैं । वासणा बेरेज में जल स्तर १३३ फूट पर पहुंचा हैं । सभी दरवाजे बंद रखे गए हैं । नदी में पानी की आय १०२० क्यूसेक और नहर में पानी की जावक १०५० क्युसेक हैं ।

Related posts

સપ્તધારા થી સ્વાસ્થ્ય અંતર્ગત અમદાવાદ જિલ્લાના કર્મચારીઓએ બાયસેગ સેટકોમ માધ્યમથી સંવાદ કર્યો

aapnugujarat

શંભુ મહારાજના કાર્યક્રમમાં ઝપાઝપીથી ભાજપ-કોંગ્રેસના સંસ્કારો ખુલ્લા પડ્યા : હાર્દિક પટેલ

aapnugujarat

અમદાવાદ હાટ ખાતે ગાંધી શિલ્પ બજાર હસ્તકલા મેળો તા.૧૭મી જાન્યુઆરી સુધી ખુલ્લો રહેશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1