Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચારતાજા સમાચાર

सैनिकों की बड़ी कटौती कर सेना को छोटा करेगा चीन

दुनिया की सबसे विशाल २३ लाख सैनिकों की सैन्य क्षमता वाला चीन अपने इतिहास में सेना में सबसे बड़ी कटौती करने जा रहा हैं । अपनी सेना की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत चीन सैनिकों का आंकड़ा १० लाख तक करने जा रहा हैं । इसका मतलब की चीन करीब १३ लाख सैनिकों की छटनी करेगा । मिली रिपोर्ट के अनुसार जनमुक्ति सेना (पीएलए) नौसेना और मिसाइल बल समेत अन्य सेवाओं की संख्या बढ़ाएगा । मीडिया रिपोट्‌र्स के अनुसार चीन में सुधार के बाद विशाल सैन्य क्षमता वाले पुराने ढांचे के स्वरुप को बदला जाएगा । यह सुधार चीन के सामरिक लक्ष्यों और सुरक्षा जरुरतों पर आधारित हैं । इससे पहले पीएलए का फोकस जमीनी लड़ाई एवं आतंरिक रक्षा पर केन्द्रीत था, जो मौलिक सुधार की प्रक्रिया से गुजरेगा । ऐसा पहली बार है जब सक्रिय पीएलए सैन्य कर्मियों की संख्या कम कर १० लाख से नीचे की जाएगी । इसके अनुसार पीएलए नौसेना, पीएलए स्ट्रैटजिक सपोर्ट फोर्स एवं पीएलए रॉकेट फोर्स में सैनिकों की संख्या बढ़ाई जाएगी । जबकि पीएलए एयर फोर्स के सक्रिय सैन्य कर्मियों की संख्या वही बनी रहेगी । चीन के रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार साल २०१३ में पीएलए सेना मंे करीब ८.५० लाख युद्ध सैनिक थे । फिलहाल पीएलए सेना की कुल ताकत के बाके में अब तक कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया हैं । इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घोषणा की थी कि पीएलए में तीन लाख सैनिकों तक की कटौती की जाएगी ।

Related posts

प्रद्युम्न मर्डर केस : जांच कर रही CBI छात्र ने पुलिस को किया गुमराह

aapnugujarat

સીજેઆઈ યૌન શોષણ : સુપ્રીમે કહ્યુ- તપાસ સમિતિને નથી મળ્યા કોઈ જજ

aapnugujarat

चीन पर लगाए गए टैरिफ का उम्मीद से बेहतर परिणाम : डॉनल्ड ट्रंप

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1