Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

चीन पर लगाए गए टैरिफ का उम्मीद से बेहतर परिणाम : डॉनल्ड ट्रंप

चीन के साथ जारी ट्रेड वॉर में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खुद को विजेता घोषित करते हुए कहा है कि चीन को इससे भारी नुकसान हो रहा है । उन्होंने शनिवार को कहा कि चीन पर लगाए गए टैरिफ उम्मीद से बेहतर परिणाम दे रहे हैं । डॉनल्ड ट्रंप ने एक के बाद एक ट्‌वीट में कहा कि चीन का बाजार २७ फीसदी गिरा है और दोनों देश अभी बातचीत कर रहे हैं । ट्रंप ने ट्‌वीट में लिखा, टैरिफ किसी की कल्पना से बेहतर काम कर रहा है । पिछले ४ महीनों में चीन का मार्केट २७ पर्सेंट गिरा है और वह हम से बात कर रहे हैं । हमारा बाजार सर्वकालिक मजबूत है, और जब ट्रेड डील्स पर सफलतापूर्वक तोल-मोल के बाद हम नाटकीय ढंग से ऊपर जाएंगे । अमेरिकी राष्ट्रपित ने इसके बाद अमेरिका फर्स्ट टैरिफ के प्रभाव के बारे में कहा कि स्टील इंडस्ट्री पर इसका सकारात्मक असर पड़ा है । उन्होंने कहा कि अमेरिका में कई स्टील प्लांट खुल रहे हैं और खजाने में डॉलर बरस रहे हैं ।
अमेरिका राष्ट्रपति ने आगे लिखा, टैरिफ हमारे देश को आज के मुकाबले बहुत अधिक अमीर बनाएगा । केवल मूर्ख ही इससे इनकार करेंगे । हम उचित ट्रेड डील्स के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और यदि दूसरे देश अभी भी मोलभाव नहीं करना चाहते तो हमें टैरिफ के रूप में बहुत बड़ी राशि देंगे । ट्रंप ने एक अन्य ट्‌वीट में कहा, चीन जो पहली बार हमसे खराब प्रदर्शन कर रहा है विज्ञापन पर पैसे खर्च कर रहा है और हमारे नेताओं को टैरिफ पर मुझसे लड़ने के लिए मना और डरा रहा है क्योंकि उनकी अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है । हम जीत रहे हैं और हमें मजबूत रहना चाहिए । गौरतलब है कि विश्व की दो महाशक्तियां अप्रैल २०१७ से ट्रेड वॉर में उलझी है । अमेरिकी राष्ट्रपति ने कॉमर्स डिपार्टमेंट से यह जांच करने के लिए कहा था कि क्या चीन से स्टील और ऐल्युमिनियम का आयाता राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला है ।

Related posts

जो चीन के खिलाफ देखेगो, उसे कुचल दिया जाएगा : शी

aapnugujarat

अमेरिका में पुलिस ने फिर ब्लैक व्यक्ति को मारी गोली

editor

ईरान के साथ कूटनीतिक दरवाजा अभी भी खुला : अमेरिका

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1