Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

प्रशांत क्षेत्र में ३० करोड़ डॉलर का अब निवेश करेगा अमेरिका

अमेरिका ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और सहयोग बढ़ाने के लिए ३० करोड़ डॉलर का निवेश करेगा । अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियों ने सिंगापुर में दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र संगठन शिखर सम्मेलन से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की है । अमेरिका इस इलाके में चीन के दबदबे को काउंटर करना चाहता है । इस कदम को अमेरिका की इसी रणनिती से जोड़कर देखा जा रहा है । पॉम्पियो ने चीन को लेकर कड़ा रुख दिखाया है, जिससे दोनों देशों के बीच चल रहा ट्रेड वॉर सुलझता नहीं दिख रहा । अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, इसमें २९ करोड़ डॉलर से अधिक फॉरेन मिलिटरी फाइनैंसिंग पर खर्च किए जाएंगे । समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने, मानवीय सहयोग, आपदा रहात और पीसकीपिंग सेवाओं पर इस पैसे को खर्च किया जाएगा । इसके अलावा ८५ लाख डॉलर इंटरनैशनल नार्कोटिक्स जैसे ट्रांसनैशनल क्राइम से निपटने के लिए दिए जाएंगे । वॉशिंगटन डीसी में इंडो-पसिफिक बिजनस फोरम में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पॉम्पियो की बैठक के बाद यह फैसला सामने आया है । पॉम्पियो ने कहा, यह निवेश समुद्री सुरक्षा को मजबूती, मानवीय सहायता, शांति बनाए रखने की क्षमताओं और अंतरराष्ट्रीय खतरों से सामना करने वाले कार्यक्रमों को बेहतर बनाएगा । समाचार एजेंसी एफे की खबर के मुताबिक, वह आसियान-अमेरिका सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए अन्य देशों के अपने समकक्षों से भी मुलाकात करेंगे । अमेरिका एक टॉप अधिकारी ने बताया कि पॉम्पियो ने साउथ चाइना सी में चीनी सैन्यीकरण और आसियान देशों के साथ मिलकर इस क्षेत्र में न्याय आधारित व्यवस्था बनाए ।

Related posts

પાકિસ્તાન ભયભીત : સરહદ પર ચીની મિસાઇલો ગોઠવી દીધી

aapnugujarat

જાપાનમાં છરી દ્વારા શાળાની વિદ્યાર્થિનીઓ પર હુમલો, ત્રણના મોત

aapnugujarat

પાંચ-પાંચ પત્નીઓએ સહવાસ માણ્યો, પતિ મૃત્યુ પામ્યો..!!

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1