Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

जो चीन के खिलाफ देखेगो, उसे कुचल दिया जाएगा : शी

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रविवार को चेतावनी दी कि चीन को विभाजित करने की जो कोई कोशिश करेगा, उसे कुचल दिया जाएगा । चीन के राष्ट्रपति के बयान को तिब्बत के संदर्भ में देखा जा रहा है, जिसके साथ नेपाल की लंबी सीमा है । चीनी राष्ट्रपति ने यहां नेपाल के शीर्ष नेतृत्व के साथ व्यापक वार्ता की और दोनों देशों ने अपने द्धिपक्षीय संबंधो को सहयोग की रणनीतिक साझेदारी तक पहुंचाया । दोनों देशों के बीच एक ट्रांस हिमालयन रेलवे लाइन बिछाने की योजना सहित कई समझौतो पर हस्ताक्षर किए गए । उन्होंने कहा कि ट्रांस हिमाचलन रेलवे के लिए एक व्यवहार्यता अध्ययन जल्द शुरू किया जाएगा और चीन केरूंग-काठमांडू सुरंग मार्ग के निर्माण में भी मदद करेगा । चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक शी ने कहा, जो कोई भी चीन को विभाजित करने की कोशिश करेगा उससे कुचल दिया जाएगा । उसके शरीर को मिट्टी में दफन कर दिया जाएगा । कोई भी विदेशी ताकत जो चीन के खिलाफ षड्यंत्रकारी ताकतों का साथ देगा उसे चीनी नागरिक अपने खिलाफ समझेंगे । नेपाल में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु समर्थको पर नकेल कसने के लिये काठमांडू पर पेइचिंग के दबाव बनाए जाने के बीच शी की ये टिप्पणियां आई हैं । तिब्बत के साथ नेपाल एक लंबी सीमा साझा करता है और करीब २०,००० निर्वासित तिब्बती इस देश में रहते है । पेइचिंग भारत में स्वनिर्वासन में रह रहे दलाई लामा को चीन को विभाजित करने की कोशिश करने के वाले एक अलगाववादी के तौर पर देखता है । ओली ने कहा कि नेपाल चीन की उसकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की हिफाजत करने में पूरा समर्थन करता है ।

Related posts

બાંગ્લાદેશમાં વીજળીનું બિલ ભરવામાં સરકાર અસમર્થ

aapnugujarat

आखिरी गोली तक कश्मीर के लिए लड़ेगा पाकिस्तान : बाजवा

aapnugujarat

ઈઝરાયલમાં કામ કરવા ભારતના હજારો કામદારોની ભરતી કરાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1