Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सुखे और गीले कचेरो का एकत्रीकरण करने शाहीबाग – लांभा में डोर टू डोर की सिस्टम लागू होगी

सुखे और गीले कचेरो का एकत्रीकरण करने शाहीबाग – लांभा में डोर टू डोर की सिस्टम लागू होगीआगामी शुक्रवार को मेयर गौतम शाह के द्वारा नारणपुरा वोर्ड और ईसनपुर वोर्ड में नये वाहनों से सुखे और गीले कचरे को अलग अलग तरीके से एकत्रीकरण करने का कामकाज प्रारंभ किया जाएगा । इसके बाद कुछ ही दिनों में प्रशासन द्वारा शाहीबाग और लांभा वोर्ड में डोर टू डोर की नई सिस्टम उपयोग में लिया जाएगा । पश्चिम जोन के नारणपुरा वोर्ड में सोला रोड पर के आकाशगंगा मैदान और दक्षिण जोन के ईसनपुर वोर्ड में गोरधनवाडी चार रास्ते में शुक्रवार को सुबह में मेयर गौतम शाह द्वारा डोर टू डोर की नई प्रणाली के अनुसार नागरिकों के पास से सूखे और गीले कचरे को एकत्र किया जाएगा । नारणपुरा वोर्ड का कचरा वाडज रेफयुज ट्रान्सफर स्टेशन और ईसनपुर वोर्ड का कचरा वटवा रेफयुज ट्रान्सफर स्टेशन में ले जाया जाएगा । जहां से सूखे कचरे को रिसाइकलिंग प्लान्ट में और गीले कचरे को खाद उत्पन्न करने के प्लान्ट में लाया जाएगा । इस बारे में म्युनिसिपल सोलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट विभाग के डायरेक्टर हर्षद सोलंकी आगे जानकारी देते हुए कहते है, नारणपुरा वोर्ड और ईसनपुर वोर्ड में डोर टू डोर की नई प्रणाली के कार्यान्वयन के बाद कुछ ही दिनों में यह नई प्रणाली के अनुसार शाहीबाग वोर्ड और लांभा वोर्ड में नागरिकों के पास से सूखे और गीले कचरे नये वाहनों से एकत्र किया जाएगा । आगामी ३० अगस्त तक में शहरभर में से नई प्रणाली के अनुसार कुल १४.३३ लाख आवास मकानों और ४.५९ लाख कॉमर्शियल मकानों से सूखे और गीले कचरे एकत्र करने के लिए १००० से ज्यादा नये वाहन चलने लगेंगे । संबंधित वोर्ड के स्लम क्षेत्र से कचरा के एकत्रीकरण के लिए २०० पैडल रिक्शा चलायी जायेगी यह भी आगे बताया गया है ।

Related posts

વિશ્વનાથસિંહ વાઘેલા અને વિનયસિંહ તોમર ભાજપમાં જોડાયા

aapnugujarat

श्रेयस कॉम्प्लेक्स से मकरबा पुलिस हेड क्वार्टर्स तक की ड्रेनेज लाइन का सीसीटीवी से डिसिल्टिंग किया जाएगा

aapnugujarat

રાજ્ય સરકારે ખાનગી સ્કૂલોની ફી મુદ્દે યોગ્ય દિશા-નિર્દેશો માટે ગુજરાત હાઇકોર્ટમાં કરી પિટિશન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1