Aapnu Gujarat
ગુજરાત

श्रेयस कॉम्प्लेक्स से मकरबा पुलिस हेड क्वार्टर्स तक की ड्रेनेज लाइन का सीसीटीवी से डिसिल्टिंग किया जाएगा

एक तरफ म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा वेजलपुर वोर्ड में श्रेयस कॉम्प्लेक्स से मकरबा पुलिस हेड क्वार्टर्स तक के रोड को १२ मीटर के बजाय १८ मीटर चौड़ा करने का कामकाज कुछ दिन पहले ही पूरा किया गया है । जो अतिक्रमण हटाये गये है इसका मलबा अभी कायम है । दूसरी तरफ यह रास्ते पर मुख्य ड्रेनेज लाइन का सीसीटीवी कैमरे से डिसिल्टिंग करने के लिए ४६.२० लाख रुपये का बजट भी प्रशासन ने तैयार किया है ।
म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में ड्रेनेज लाइन का का सीसीटीवी कैमरे से डिसिल्टिंग भी एक प्रकार का आर्थिक घोटाला है । वेजलपुर वोर्ड का यह रास्ते को रोड प्रॉजेक्ट विभाग रिसरफेस करके मोनसून से पहले जनउपयोगी बनाये इसके पहले रास्ते को ड्रेनेज लाइन के डिसिल्टिंग के लिए खोदने का प्लान बनाया गया है । सोमवार को होनेवाली वॉटर सप्लाय कमिटी में नये पश्चिम जोन के इंजीनियर विभाग द्वारा यह विवादास्पद प्रस्ताव मंजूर करने के लिए रखा गया है । नये पश्चिम जोन के इंजीनियर विभाग ने वेजलपुर वोर्ड में ही हरण सर्कल से श्यामल क्रॉस रोड तक की मुख्य ड्रेनेज लाइन को भी सीसीटीवी कैमरे से डिसिल्टिंग के लिए ६९.०५ लाख रुपये का बजट तैयार किया है । जानकार सूत्र बताते है । पहले उत्तर जोन में सीसीटीवी से ड्रेनेज लाइन का डिसिल्टिंग का घोटाला गरमाया था । नरोडा वोर्ड में सांई टयूबवेल नाम के कॉन्ट्राक्टर को सीसीटीवी कैमरे सहित के अन्य साधन नहीं होने पर भी लाखों रुपये का काम सौंपा गया था । यह तो ठीक सीसीटीवी फूटेज बिना अधिकारियों ने प्रोग्रेस रिपोर्ट भर दिया था । शासक भाजपा को भी सीसीटीवी कैमरे के डिसिल्टिंग घोटाला की जानकारी है फिर भी कुछ कारणों की वजह से महीने में दो बार आयोजित की जाती वॉटर सप्लाय कमिटी में इस प्रकार के लाखों के काम रखे जा रहे है ।

Related posts

નારોલમાં પાણી પ્રશ્ને જોરદાર દેખાવો કરાયા

aapnugujarat

કાશ્મીરના ટેલેન્ટ શોમાં અમદાવાદના દિવ્યાંગ બાળકો સૌ પ્રથમવાર પ્રતિભા બતાવશે

aapnugujarat

शहर में बारिश पर ब्रेक के बाद चारोतरफ गंदगी फैली

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1