Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में बारिश पर ब्रेक के बाद चारोतरफ गंदगी फैली

अहमदाबाद शहर में सोमवार को दोपहर दो घंटे हुई ३.५ इंच बारिश के बाद आज मंगलवार को बारिश ने ब्रेक ली हैं ।लेकिन अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन का सोलिड वेस्ट विभाग विभिन्न इलाकों में योग्य सफाई कराने में असफल रहने पर जगह -जगह पर गंदगी देखने मिली । इसके साथ ही कई इलाकों में पानी भरे होने के कारण मच्छरजनित ऐसे मलेरिया, डेन्ग्यू और जीका वायरस समेत की बिमारियों की संभावना होने पर म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के सूत्रो ने स्वीकार किया हैं । मिली जानकारी के अनुसार शहर में गत २५ जून से धीमी गति से शुरु हुई बारिश ने सोमवार को रौद्र स्वरुप लिया था । जिसके कारण सिर्फ दो घंटे में ३.५ इंच बारिश हुई थी । अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के इतिहास में पहली बार तंत्र इस हद तक कमजोर देखने मिला है कि बारिश के विराम के बाद १२ घंटे से अधिक समय होने पर शहर के कई इलाकों में अब भी बरसाती पानी का निराकरण करने में तंत्र असफल रहा हैं । शहर के उत्तर जॉन में सरदारनगर, कुबेरनगर नरोड़ा जहां सोमवार को ८५ मिलीमीटर बारिश हुई थी । वहां अभी तक बारिश के पानी का निकाल नहीं हुआ हैं । निकोल की कई सोसायटियों में बारिश का पानी जमा होने पर गदंगी की स्थिति देखने मिल रही हैं । बोपल बोडकदेव, आंबली, घुमा, जोधपुर, सेटेलाइट, रामदेवनगर समेत के कई इलाकों में सफाई नहीं होने पर गदंगी बढ गई हैं। म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा प्रि मोनसुन एक्शन प्लान द्वारा किए गए दावे असफल रहे हैं। म्युनिसिपल के एक सीनीयर अधिकारी के अनुसार सोमवार को हुई बारिश जैसी एक ओर बारिश होगी तो शहर में एडीस इजीप्ती नाम के मच्छरों का उपद्रव बढ़ेगा

Related posts

આધુનિક સુવિધાયુકત ૧૧ કોમ્યુનિટી હેલ્થ સેન્ટર હશે : પેરામેડિકલ સભામાં મેયર ગૌતમ શાહની જાહેરાત

aapnugujarat

गाडी के पेमेन्ट मामले में युवक को जलाने का प्रयास : वेरावल पुलिस ने युवक का बयान लिया

aapnugujarat

અમદાવાદમાં ઝાડા ઉલ્ટીના માત્ર ૧૦ દિનમાં ૧૬૧ કેસો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1