Aapnu Gujarat
ગુજરાત

४ से ५ दिन तक मूसलाधार बारिश की संभावना नहीं हैं

अहमदाबाद शहर सहित राज्यभर में आगामी ४ से ५ दिन तक मूसलाधार बारिश की संभावना नहीं के बराबर है । सायक्लोनिक सिस्टम का दवाब कम होने पर मूसलाधार बारिश की संभावना कम हुई है । हालांकि दक्षिण गुजरात में अच्छी बारिश हो सकती है इसकी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है । दूसरी तरफ उत्तर गुजरात के बनासकांठा के क्षेत्रों, राजकोट, मोरबी, टंकारा, सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र सहित के क्षेत्रों में बारिश का पानी कम होने से -स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की है । लेकिन बारिश का कहर के बाद की परिस्थिति यह क्षेत्रों में दयनीय और बदतर हो गई । कई क्षेत्र में तो सरकारी प्रशासन की मदद अभी तक पहुंची नहीं है । इस वर्ष में बारिश कहर की वजह से राज्यभर में अभी तक में ३१ लोगों की मौत हुई है, जिसमें सिर्फ बिजली गिरने की वजह से राज्य में २४ व्यक्तियों की मौत हुई है । जबकि राज्यभर में बारिश के पानी में तैर जाने से और डूबने के कारण ३०० से ज्यादा पशुओं की मौत दर्ज की गई है । मोनसून की सिजन के प्रारंभ में ही राज्यभर में अभी तक में २३ फीसदी बारिश दर्ज किया गया है । जलाशयों में ३३ फीसदी से ज्यादा पानी आ गया है । राज्य के चार जलाशयों को अलर्ट पर रखा गया है । नर्मदा बांध का स्तर ११५ मीटर से ऊपर बह रही है । इस दौरान सायक्लोनिक सिस्टम का दवाब कम होने पर राज्यभर में अभी ४ से ५ दिन तक मूसलाधार बारिश की संभावना नहीं के बराबर रही है । फिर भी दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो सकती है ऐसी चेतावनी मौसम विभाग ने की है । जिसके अब राज्य में ४ से ५ दिन तक राज्य में बारिश का जोर नहीं के बराबर रहेगा । दूसरी तरफ सूरत के महुवा, बारडोली, पलसाणा, मांडवी सहित के क्षेत्रों में अच्छी बारिश को दर्ज किया गया था । सूरत का मधर डेरी बांध बारिश के पानी की आय हुई थी । जिसकी वजह से बांध के दृश्य मनमोहक लगता था ।

Related posts

વિદેશથી ઇમ્પોર્ટ થયેલ નેતા મોદીને પ્રશ્ન પુછવા નીકળ્યા : જીતુ વાઘાણી

aapnugujarat

રૂપાણી સરકાર કુંવરજી બાવળિયા પર આફરિન,ત્રણ ખાતા સોંપાયા

aapnugujarat

ગુજરાતમાં ૬૪.૧૧ ટકા મતદાન નોંધાયું છે : પંચ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1