Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांकरिया में जू के अलावा सभी जगह २८ प्रतिशत जीएसटी

१ जुलाई से देश में जीएसटी लागू करने के बाद अब अहमदाबाद शहर और शहर के बाहर से कांकरिया लेकफ्रन्ट की मुलाकात पर जाने वाले सभी लोगों को अब महंगी पड़ेगी । मुलाकातियों को एन्ट्री फीस से लेकर राइड्‌स की मजा लेने के लिए २८ फीसदी जीएसटी रकम भी चुकानी पड़ेगी ।म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा विभिन्न २८ सेवाओं को जीएसटी में शामिल किया गयाहैं । जिसके कारण शहर में पार्टी प्लोट की सेवा के लिए भी अधिक रकम चुकानी पड़ेगी । मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोेरेशन द्वारा एक जुलाई से देश में लागू किए गए जीएसटी बाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा शहर के लोगों को उपलब्ध कराई जाती विभिन्न सेवाओं पर जीएसटी की कीमत घोषित की गई हैं । म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के चीफ एकाउन्टन्ट अमित शाह ने एक बातचीत में कहा कि म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा कांकरिया लेकफ्रन्ट में एन्ट्री फीस, जोय राइड्‌स और कीड्‌स सीटी की एन्ट्री फीस के २८ प्रतिशत जीएसटी वसूलने का निर्णय किया गया हैं । इसके साथ ही प्राणी सग्रहालय को जीएसटी में से मुक्त रखा गया हैं । जीएसटी के अमल के बाद अब कोई मेन्युअल रशीद नहीं बनाई जाएगी ।सिर्फ कोम्प्युटरराइज्ड रशीद ही बनाई जाएगी । जो सर्विस प्राप्त करनी हैं उस बारे में टेक्स इन्वोइस की प्रिन्ट अनिवार्य देनी होगी । म्युनिसिपल द्वारा जो संस्था या एनजीओ या कोन्ट्राक्टर जीएसटी नंबर वाले नहीं हो उन्हें कार्य नहीं सौपने महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया हैं । चीफ एकाउन्टन्ट के अनुसार म्युनसिपल द्वारा लेकफ्रन्ट की सेवाओं के लिए २८ प्रतिशत और अन्य सेवाओं पर १८ प्रतिशत जीएसटी वसूलने निर्णय लिया गया हैं । ऐसे आने वाले समय में किसी कार्यक्रम के लिए होल या पार्टी प्लोट बुक करना होगा तो वह महंगा होगा ।

Related posts

નવા ગવર્નર આરબીઆઇને એક ઇતિહાસ બનાવી ના દે : જયનારાયણ વ્યાસ

aapnugujarat

શારદાબેન હોસ્પિટલના પાંચમા માળેથી યુવકની મોતની છલાંગ

aapnugujarat

निकोल क्षेत्र में टंकी का स्लैब धराशायी होने से ६ लोग घायल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1