Aapnu Gujarat
ગુજરાત

निकोल क्षेत्र में टंकी का स्लैब धराशायी होने से ६ लोग घायल

बोपल में जर्जर पानी की टंकी धराशायी होने की घटना का विवाद अभी शांत नहीं हुआ है तब सोमवार को अहमदाबाद पूर्व के निकोल क्षेत्र में भोजलधाम के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी का स्लेब आज दोपहर में अचानक धराशायी होने पर १० मजदूर दब गये । इस दुर्घटना में छह लोगों को गंभीर रूप से घायल होने पर उनको तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया । स्थानीय लोगों ने नीचे बेजमेन्ट में रहे ८ मजदूरों को रस्सी की मदद से बाहर निकाला । हालांकि, इस दुर्घटना में कोई मौत नहीं होने से प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की । फायर ब्रिगेड के जवानों और एएमसी की टीमों द्वारा देर शाम तक मलबा हटाने का काम किया था । निकोल में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन वाटर वर्क्स विभाग द्वारा निकोल में अंडरग्राउंड टंकी का निर्माण किया जा रहा था । इसके लिए कॉन्ट्रैक्टर को काम दिया गया था । जिस तरीके से अंडर कंस्ट्रक्शन टंकी का स्लेब टूट गया और छत पर काम कर रहे मजदूरों को सीधा बेजमेन्ट के हिस्से में गिरा इसकी वजह से यह कामकाज की क्वॉलिटी मामले में कई सवाल उठाये गये है । यह आरोप लगाये जा रहे है कि यह टंकी की नींव के स्लेब में कुछ दिनों पहले ही दरार पड़ गई थी । कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने इस मामले में म्युनिसिपल में शिकायतें की होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है । यह दुर्घटना हुई और अंडरग्राउंड टंकी का स्लेब टूट गया तब आवाज हुआ था । इस दुर्घटना की वजह से स्थानीय लोग बाहर आ गये और बेजमेन्ट के हिस्से में गिर गये मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया । सूत्रों के बताये अनुसार स्थानीय निवासियों ने फायर ब्रिगेड का इंतजार किए बिना ही रस्सी डालकर अंदर गिरे हुए मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया । इसी वजह से तुरंत बचाव कामकाज शुरू हो जाने से इतनी बड़ी दुर्घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई होने का माना जा रहा है । हालांकि, दो से तीन मजदूर नीचे बेजमेन्ट के हिस्से में मलबे में दबे होने से उनको बाहर निकालने का कामकाज देर शाम तक किया गया ।

Related posts

બાર કાઉન્સીલના અણધાર્યા રિઝલ્ટ : મોટા માથાની હાર

aapnugujarat

હિંમતનગરમાં સ્ટુડન્ટસ ફેડરેશન ઓફ ઈન્ડિયાના કાર્યકરોની અટકાયત

editor

મ્યુનિ.હેલ્થ વિભાગની થેલેસેમિયા સામે ઝૂંબેશ : પરિક્ષણ બાદ કુલ ૫૦ કેસમાં થેલેસેમિયા ગર્ભને દુર કરાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1