Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर के लोग प्रदूषित पानी पीने को मजबूर

अहमदाबाद में पानी खींचने के लिए जगह-जगह लगायी जाती मोटर, गैरकानूनी पानी और गटर की लाइन कोट क्षेत्र में पुराने जमाने की पानी गटर की लाइनों, और औडा की पुरानी लिमिट के कई क्षेत्र में पीवीसी की पाइपलाइन आदि कारणों से आज भी सैंकड़ों लोग प्रदूषित पानी पीने के लिए मजबूर है । खुद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा पिछले छह दिन में ३९ पानी के सेम्पल में क्लोरिन का अभाव मिला है । गत गर्मी की सिजन के प्रारंभ में भाजपा के सत्ताधीशों द्वारा गैरकानूनी तरीके से पानी की मोटर लगाकर पानी खींचने वाले लोगों को पकड़ने के लिए मोटरिंग स्कवोड का गठन करने की घोषणा की जाती थी । यह घोषणा के बाद खुद सत्ताधीश पार्टी में कई मतभेद पैदा होने पर मोटरिंग स्कवोड की घोषणा सिर्फ कागज पर ही रह गई । आज भी शहरभर में खुलेआम मोटर लगाकर पानी खींचा जा रहा है । जिसके कारण इसके पीछे के क्षेत्र में सिर्फ पानी की तंगी पैदा नहीं होती है । लेकिन पानी भी प्रदूषित आता है । मध्यजोन में ऐसी प्रवृत्ति विशेष रूप से बढ़ गई है । इसके अलावा यह जोन में वर्षों पुरानी-गटर की लाइन होने से लीकेज के प्रश्न है । जिसके कारण दरियापुर वोर्ड में से सबसे ज्यादा नौ स्थलों से प्रदूषित पानी मिला है । जबकि खाडिया में चार स्थल पर, असारवा में एक स्थल पर, शाहीबाग में एक स्थल पर और शाहपुर में दो स्थल पर इस तरह अकेले मध्यजोन में से कुल १७ स्थलों पर प्रशासन को प्रदूषित पानी मिला है ।जबकि नये पश्चिमजोन में जोधपुर गाम रोड पर की वाघेला सोसायटी में पानी में क्लोरिन नील था । पूर्व जोन में विराटनगर वोर्ड के दो स्थल पर, उत्तर जोन में इंडिया कोलोनी में दो स्थल पर, सैजपुर, सरसपुर, रखियाल और सरदारनगर में एक -एक स्थल पर प्रदूषित पानी से लोग परेशान है । दक्षिण जोन में लांभा में चार स्थल पर, मणिनगर में तीन स्थल पर, इन्द्रपुरी और बहेरामपुरा में एक-एक स्थल इस तरह कुल नौ स्थलों पर नागरिक प्रदूषित पानी पीते हैं ।

 

Related posts

પત્નીએ પતિનું કાસળ કાઢી નાંખ્યું

aapnugujarat

વીએસ હોસ્પિટલની ઐતિહાસિક બિલ્ડિંગને તોડવા સામે મનાઈ હુકમ

aapnugujarat

રૂપાણી સરકાર કુંવરજી બાવળિયા પર આફરિન,ત્રણ ખાતા સોંપાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1