Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बेनामी संपत्तिः मीसा भारती के तीन ठिकानों पर ईडी का छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने १००० करोड़ रुपये से ज्यादा की बेनामी संपत्ति के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती से जुड़े तीन विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की । ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि हमने भारती और उनके पति शैलेष कुमार से संबद्ध सैनिक फार्म और बिजवासन सहित तीन ठिकानों पर छापे मारे । ईडी ने २२ मई को दिल्ली से चार्टर्ड अकाउटेंट राजेश कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया था, जो कथित तौर पर भारती से जुड़ा हैं । मीसा और उनके पति शैलेष के सीए राजेश अग्रवास से पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई की हैं । यह मामला मीसा और शैलेष की कंपनी मीशैल में फर्जी कंपनियों के जरिए निवेश का हैं । आय कर अधिकारियों ने इस मामले में २१ जून को भारती से पांच घंटे पूछताछ की थी । आईटी अधिकारियों के सामने भारती की पेशी विभाग द्वारा उनके पति शैलेष कुमार, भाईयो- बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सहित अन्य रिश्तेदारों की १२ से अधिक संपत्तियां बेनामी लेनदेन अधिनियम, १९८८ के तहत कुर्क किए जाने के एक बाद हुई । आयकर विभाग ने दिल्ली के रिश्तेदार की दो संपत्तियां और बिहार में कई संपत्तियां कुर्क की । इससे पहले विभाग ने १९८८ के अधिनियम के तहत अस्थाई आदेश जारी किया था, जो एक नवम्बर २०१६ से लागू होगा । केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद, उसकी पत्नी राबडी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के आवासों पर छापेमारी की थी ।छापेमारी लालू के रेलमंत्री रहते हुए रेलवे को दो होटलों को एक निजी कंपनी को लीज पर देने के मामले में कथित अनियमितता को लेकर की गई । जांच एजेंसी ने उनके खिलाफ मामले दर्ज किए ।

Related posts

टैंकर घोटाला : केजरीवाल के निजी सचिव से की पूछताछ

aapnugujarat

ગાય આ દેશની સંસ્કૃતિ છે : અલાહાબાદ હાઇકોર્ટે

editor

Central govt launches Swachh Survekshan Grameen 2019

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1