Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

जून तिमाही में टैक्सपेयर्स की संख्या में ४० फीसदी इजाफा

नोटबंदी के बाद टैक्स चोरों पर इनकम टैक्स अथॉरिटीज की सख्ती की वजह से इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़ी हैं । अप्रैल-जून तिमाही में इंजिविजअल्स के अडवांस टैक्स पेमेंट्‌स में ४० पर्सेट की सालाना बढ़ोतरी हुई हैं । सरकार का मानना है कि इस वित्त वर्ष में टैक्सपेयर्स की संख्या ६ करोड़ से अधिक हो जाएगी । जून तक जो रिटर्न फाइल किए गए हैं । उनमें पहले ही १५ पर्सेट की बढ़ोतरी हो चुकी हैं ।अब अधिक संख्या में लोग सेल्फ असेसमेंट टैक्स अदा कर रहे हैं । इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन ३१ जुलाई हैं । सरकार का कहना है कि अगले साल गुड्‌स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) की वजह से टैक्सपेयर्स की संख्या और बढ़ सकती हैं । एक सीनीयर गवर्नमेन्ट ओफिशर ने बताया कि टैक्स कंप्लायंस बढ़ रहा हैं । आंकड़ों से भी यह बात साबित होती हैं । टैक्स रिटर्न फाइलिंग को सिंपल बनाने और टैक्स चोरों को बार बार वॉर्निंग दिए जाने की वजह से टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़ रही हैं । वित्तवर्ष २०१५-१६ में टैक्सपेयर्स की संख्या ५.२४ करोड़ थी । सरकार ने राज्यसभा को यह जानकारी दी थी । एक सूत्र ने बताया कि २०१६-१७ में संख्या ६.२५ करोड़ पहुंच सकती हैं । अप्रैल जून क्वार्टर में पर्सनल इनकम टैक्स की अडवांस पेमेंट ४०.२६ पर्सेट बढ़कर ८६८२ करोड़ रुपये हो गई जो साल भर पहले की इसी तिमाही में ६१९० करोड़ रुपये थी । सेल्फ- असेसमेंट टैक्स कलेक्शन भी पहली तिमाही में ३१ पर्सेट बढ़ा हैं ।सूत्र ने बताया कि यह नोटबंदी का असर है । जीएसटी लागू हो चुका हैं । इसलिए टैक्सपेयर्स की संख्या में और बढ़ोतरी होगी । इनकम टैक्स अथॉरिटीज ने नवम्बर २०१६ के बाद ओपरशनल क्लीन मनी शुरु किया हैं । जिसमें टैक्स चोरों पर सख्ती की जा रही हैं ।

Related posts

રોજગારીની તકો ઉભી કરવા પર બજેટમાં ધ્યાન હશે

aapnugujarat

અકસ્માત, સ્વાસ્થ્ય વીમાના ક્લેઇમની રકમ હપ્તામાં મળશે

aapnugujarat

२८ पर्सेंट रेट वाले स्लेब पर फिर से विचार होगा : जीएसटी काउंसिल की बैठक ९-१० नवम्बर को होगी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1