Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

ऑफलाइन सेगमेंट में कदम रख सकता हैं फ्लिपकार्ट

इंडिया की सबसे बड़ी ई कोमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ऑफलाइन रिटेंलिंग के क्षेत्र में कदम बढाने की योजना बना रही हैं । इस तरह वह मिट्रा और अर्बन लैडर समेत दूसरी ऑनलाइन रिटेलर्स की कतार में शामिल हो जाएगी । जो फिजिकल रिटेलिंग के क्षेत्र में कदम रखते हुए अपने बिजनस को ऑफलाइन भी बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं ।मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि फ्लिपकार्ट हॉन्ग कॉन्ग की गियार्डेनों ब्रैंडेड स्टैंडअलोन स्टोर के साथ ऑफलाइन सेगमेंट में कदम रख सकती हैं । उन्होंने बताया कि फ्लिपकार्ट अभी हॉन्ग कॉन्ग में लिस्टेड इस रिटेलर के साथ बातचीत कर रही हैं ताकि अपनी वेबसाइट पर गियार्डेनों के प्रोडक्ट्‌स बेच सके और यहां गियार्डेनों ब्रैंडेड आउटलेट्‌स खोल सके । उन्होंने बताया कि हालांकि फ्लिपकार्ट हो सकता हैं कि ये फिजिकल स्टोर खुद न चलाए और स्टोर्स चलाने मंें विशेषज्ञता रखने वाली सब फ्रेंचाइजीज को ये स्टोर चलाने दे । ठीक यही काम फ्लिपकार्ट की यूनिट मिट्रा कर रही हैं । देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंट्रा ने इसी साल स्पेन की मैंगो का लोकल फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट एक्वायर किया था । मिंट्रा मैंगों के लिए दो सब फ्रेचाइजी अपॉइंट कर रही हैं । इनमें से एक जयपुर की समर्थ है, जो बेनटन, टॉमी हिलफिगर, यूएस पोलो, प्यूमा, ली, रैंगलर और केलवीन फ्लीन के १०० से ज्यादा आउटलेट्‌स ओपरेट करती हैं । दूसरी सब फ्रंचाइजी नई दिल्ली की जीएंडबी हैं, जो नैशनल कैपिटल रीजन में बेनेटन के २५ आउटलेट्‌स ओपरेट करती हैं । दूसरी सब फ्रेचाइजी नई दिल्ली की जीएंडबी हैं, जो नेशनल कैपिटल रीजन में बेनेटन के २५ आउटलेट्‌स ओपरेट करती हैं ।

Related posts

શેરબજારમાં વૈશ્વિક ઘટનાક્રમ વચ્ચે પ્રવાહી સ્થિતિ રહેવા વકી

aapnugujarat

अक्टूबर में घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही 3.98% बढ़ी

aapnugujarat

ઇન્ડી ગો અને ગો એર ૬૩૦ ફ્લાઇટ કેન્સલ કરવા તૈયાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1