Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

ई-कोमर्स साइट्‌स पर मिल रहा ८० प्रतिशत तक डिस्काउंट

देशभर में १ जुलाई से जीएसटी लागू होने के पहले ई-कोमर्स कंपनियों ने सेल की झड़ी लगा दी थी ।जीएसटी लागू होने के बाद हालांकि इन ओफर्स में कमी आने की बात कही गई थी, लेकिन कुछ पोप्युलर साइट्‌स अभी भी सेल ओफर कर रही हैं । इस महीने कुछ प्रोडक्ट्‌स के दाम बढ़ने की आशंका के मद्देनजर फ्लिपकार्ट , एमेजॉन इंडिया, पेटीएम मॉल जैसे ई-कोमर्स प्लैटफॉर्म्स के वेंडरों ने हार्डवेयर्स, बड़े अप्लायंसेज और फर्नीचर जैसे सामानों की बढ़ी मांग के लिए आपूर्ति बढ़ा दी । ऐसे सेलर्स जिन्होंने जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया हैं और उन्हें इन प्लेटफोर्म्स से हटा दिया गया है वेअपना स्टोक तेजी से निकालने में लगे हैं और इसके लिए कम से कम कीमत ले रहे हैं । ई कोमर्स वेबसाइट पर सबसे ज्यादा मांग फैशन प्रोडक्शन की हैं । हाल ही में फ्लिपकार्ट ने फैशन ब्रैंड्‌स दिवास्त्री और मेट्रनॉट लॉन्च किए हैं । देश की सबसे बड़ी ई कोमर्स कंपनी अभी भी बैग और घडियों समेत फैशन प्रोडक्ट्‌स पर ७० प्रतिशत डिस्काउंट ओफर कर रही हैं । ऐमजॉन इंडिया भी अडीडस, लीवाइस और यूबीसी ब्रैड्‌स पर इसी तरह के डिस्काउंट ओफर कर रहा हैं । स्पोट्‌र्स वेअर पर ८० प्रतिशत डिस्काउंट देने वाली कंपनी शोपक्लूजद के सीनियर वाइज प्रेजिडेंट उत्कर्ष बिरादर ने कहा कि इन प्लेटफोर्म्स पर सेलर्स की बिक्री काफी ज्यादा होती है क्योंकि वह देशभर के ग्राहकों से जुड़ने में सक्षम हैं । जीएसटी के लागू होने के बाद भी ओनलाइन और ऑफलाइन बिके सामान पर टैक्स में हमें कोई अंतर समझ नहीं आता इसलिए मांग और खपत में कोई परिवर्तन नहीं होगा ।

Related posts

राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति दो सप्ताह में जारी होगी : कैट

aapnugujarat

FPI દ્વારા માર્ચમાં ૩૮,૨૧૧ કરોડ ઠલવાયા

aapnugujarat

ભારત નવેમ્બરમાં ઇરાન પાસેથી તેલ ખરીદશે નહીં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1