Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आज यूनेस्को की कमिटी द्वारा निर्णय जारी किया जाएगा

पोलेन्ड के कारको में यूनेस्को की विश्वस्तर की कमिटी की बैठक हुई है इस बैठक में शनिवार को अहमदाबाद शहर को विश्वस्तर के शहर का दर्जा देना कि नहीं इस बारे में निर्णय जारी किया जाएगा । शनिवार को अहमदाबाद शहर के नाम की घोषणा की जायेगी की नहीं इस बारे में सभी की नजर केन्द्रित हुई है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर को विश्वस्तर के शहर का दर्जा देने के लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की तरफ से वर्ष-२०१० से प्रयास शुरू किया गया है । लेकिन आज दिन तक के इतिहास में कभी भी अहमदाबाद शहर की तरफ से पेश किया गया डोजीयर का स्वीकार यूनेस्को की विश्व हेरिटेज कमिटी द्वारा स्वीकार किए जाने पर अहमदाबाद के लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला था । लेकिन गत १९ मई को उस समय में यूनेस्को ने अहमदाबाद की आशा को झटका लगा था । जबकि अहमदाबाद की तरफ से भेजा गया डोजीयर कई त्रुटि वाला है यह कहा गया है । इस मामले में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की गत २८ जून को हुई सामान्य सभा में विपक्ष की तरफ से डोजीयर वापस भेजे जाने के मामले में पेशकश की गई थी । उस समय में शहर के म्युनिसिपल कमिशनर मुकेश कुमार को हस्तक्षेप करते हुए कहना पड़ा है कि, अहमदाबाद शहर की तरफ से भेजा गया डोजीयर वापस नहीं भेजा गया है लेकिन इसमें रही हुई त्रुटि को पूरा करने के बारे में कहा गया है । इसके अलावा उनके द्वारा शहर में फिलहाल चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट और अन्य स्मार्टसिटी के प्रोजेक्ट की हेरिटेज पर क्या असर होगा इस बारे में भी जानने के लिए मांगा गया है । म्युनिसिपल कमिशनर ने यह भी कहा है कि, कमिटी ने सभी डिटेल नक्शा मांगा है । इस दौरान शनिवार को यूनेस्को की विश्व हेरिटेज कमिटी द्वारा विश्व के श्रेष्ठ हेरिटेज शहर की घोषणा की जाएगी ऐसे समय में अहमदाबाद की स्पर्धा २६ अन्य कल्चरल स्पर्धकों के साथ है । भारत में से इस वर्ष में शहर के तौर पर चुना गया अहमदाबाद सिर्फएक शहर है ।

Related posts

वलसाड के तिथल बीच पर से शराब पीये छह लड़के गिरफ्तार

aapnugujarat

મારવાડી સમાજના સુવર્ણકારોએ સરકાર સામે લડત શરુ કરી

aapnugujarat

સાબરકાંઠા પોલીસ અને હિંમતનગર લો કોલેના સંયુક્ત સહકારથી ‘‘અકસ્માત નિવારણ’’ અને ‘‘સ્વચ્છતા’’કાર્યક્રમ યોજાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1