Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजकोमासोल के चेयरमैन की १७ तारीख को चुनाव

सहकारी संस्था गुजरात स्टेट कॉ. ओपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन  (गुजकोमासोल) लंबे समय के बाद भाजपा को बहुमत मिला है तब भाजपा के दो दिग्गज अग्रणियों के बीच १७ जुलाई को चेयरमैन पद के लिए स्पर्धा होगा ।  १७ जुलाई को चेयरमैन पद का चुनाव होने से नेशनल स्टेट कॉ. ऑपरेटिव बैंक फेडरेशन के प्रमुख दिलीप संघाणी और सांसद तथा राजकोट जिला बैंक के चेयरमैन विठ्ठल रादडिया के बीच स्पर्धा होगी ।  राज्य की बड़ी सरकारी संस्था गुजकोमासोल चेयरमैन पद क चुनाव १७ जुलाई को दोपहर में १२ बजे संस्था की ऑफिस नवरंगपुरा में आयोजित होगी । १६०० करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर वाली गुजकोमासोल के ३३ में से २४ सदस्य हाल में भाजपा समर्पित है इसी वजह से चेयरमेन भी भाजपा का होगा यह निश्चित है । गुजकोमासोल के साथ १४८८ संस्था जुड़ी हुई है इसके अलावा सभी जिला संघ, तहसील संघ भी इसके साथ जुड़े हुए है । इसके राज्य की सबसे बड़ी सहकारी संस्था में चेयरमैन बनने के लिए पोरबंदर के सांसद और राजकोट जिला बैंक के चेयरमेन विठ्ठल रादडिया ने भाजपा आलाकमान के समक्ष इच्छा व्यक्त किए जाने का जानकारी मिलती है । यहां उल्लेखनीय है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हाल में गुजरात की मुलाकात पर है । इसके साथ चर्चा करने के बाद चेयरमेन पद के लिए पसंदगी और नियुक्त कमिटी चेयरमेन पद का नाम निश्चित करेंगे । इस कमिटी में उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, दिलीप संघाणी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतु वाघाणी, स्वास्थ्यमंत्री शंकर चौधरी और एडिसी बैंक के चेयरमेन अजय पटेल शामिल है । भूतकाल में १९९५ में हुए चुनाव में दिलीप संघाणी सिर्फ १ मत से हार गये थे । उसके बाद ३ वर्ष के बाद आयोजित चुनाव में नटुभाई पटेल का गुट वाला कोर्ट का स्टे लाने पर सात वर्ष समग्र प्रक्रिया बढ़ाई गई थी । अब भाजपा के समर्थकों का बहुमत आने पर भाजपा कार्यालय में १७ जुलाई पहले चुनाव की बैठक होगी जिसमें चेयरमेन पद का नाम निश्चित होगा ।

Related posts

દિગ્વિજય લાયન્સ ફાઉ. દ્વારા અદ્યતન સંકુલનું લોકાર્પણ થશે

aapnugujarat

૧૦૦૦ કરોડના ખર્ચે વૈશ્વિક પાટીદાર એમ્પાવરમેન્ટ હબ

aapnugujarat

મુખ્યમંત્રી સાથે આફ્રિકન ડેવલપમેન્ટ ગૃપની બેઠક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1