Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

अक्टूबर में घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही 3.98% बढ़ी

घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही अक्टूबर महीने में 3.98 प्रतिशत बढ़ गई है। पर्यटन का सीजन होने के कारण विमानन क्षेत्र में यह सुधार देखा गया है। डीजीसीए के आधिकारिक आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली। इस साल सितंबर में घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही पिछले साल इसी महीने की तुलना में सिर्फ 1.18 प्रतिशत बढ़ी थी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन महीने में कुल 1.23 करोड़ यात्रियों ने आवाजाही की, जबकि अक्टूबर 2018 में यह आंकड़ा 1.18 करोड़ यात्री था। इस दौरान, 3.98 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। डीजीसीए ने कहा, “पर्यटन सीजन होने की वजह से अक्टूबर 2019 में पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) में पिछले महीनों की तुलना में सुधार देखा गया है।” हालांकि, सभी प्रमुख एयरलाइन कंपनियों का पैसेंजर लोड फैक्टर इस साल सितंबर की तुलना में अक्टूबर में गिरा है। पीएलएफ से ही विमानन कंपनियों की वास्तविक क्षमता के दोहन को मापा जाता है। आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में घरेलू यात्री बाजार में 47.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इंडिगो शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी सितंबर में 14.7 प्रतिशत से बढ़कर अक्टूबर में 16.3 प्रतिशत हो गई है। वह दूसरे पायदान पर हा। एयर इंडिया, गोएयर, एयरएशिया और विस्तार की बाजार हिस्सेदारी क्रमश : 12.6 प्रतिशत, 11.2 प्रतिशत, 6.5 प्रतिशत और 5.4 प्रतिशत रही। अक्टूबर में घरेलू एयरलाइन कंपनियों को यात्रियों से जुड़ी कुल 791 शिकायतें मिली हैँ।

Related posts

સેંસેક્સ ૪૦ પોઇન્ટ ઉછળી ૩૫૪૮૩ની નવી સપાટીએ

aapnugujarat

એરટેલ ફાઇબર કંપની બનાવવા વોડાફોન સાથે હાથ મિલાવશે

aapnugujarat

BOCને જંગી નાણાં ચુકવવા માટેનો વિજય માલ્યાને આદેશ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1