Aapnu Gujarat
ગુજરાત

४.५० लाख की रिश्वत लेते सेल्स टेक्स के तीन अधिकारी पकडे गये

केन्द्र सरकार द्वारा सेल्सटैक्स सहित के सभी टैक्स को खत्म करके इसके स्थान पर समग्र देश में एक ही प्रकार के टैक्स की जीएसटी सिस्टम लागू की गई है तब अभी भी सेल्सटैक्स के अधिकारी पुराने टैक्स के तहत भ्रष्टाचार करके जो कुछ मिल जाए इसके मूड में है । ऐसे ही भ्रष्टाचार के एक केस में शहर के हाथीजण क्षेत्र में लिफ्ट के स्पेरपार्टस बनाती फैक्टरी के मालिक के पास से ४६ लाख रुपये के टैक्स के तहत सैल्सटैक्स विभाग के अधिकारियों ने २० लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी । हालांकि आखिर में ४.५० लाख रुपये की रकम निश्चित होने पर समग्र मामले में एन्टी करप्शन ब्युरो ने योजना बनाकर कॉमर्शियल टैक्स के अधिकारी बीएस चौहाण, सेल्सटैक्स ऑफिसर, जयेश पी मोदी और पीएच भाटिया को ४.५० लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया जिसके खलबली मच गई है । एसीबी की यह कार्यवाही टोक ऑफ द टाउन रहा था । एसीबी के सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के अमराईवाडी क्षेत्र में रहते और हाथीजण क्षेत्र में लीफ्ट के स्पेरपार्टस बनाती फैक्टरी वाले शिकायतकर्ता के पुराने टैक्स के बिल और ब्याज सहित कुल ४६ लाख रुपये का रकम चुकाना था । अहमदाबाद के कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर बीएस चौहाण, सेल्सटैक्स ऑफिसर जे.पी. मोदी और पी.एच. भाटिया ने शिकायतकर्ता के पास से उपरोक्त पुराने टैक्स के तहत २० लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी । हालांकि भारी विवाद में ४.५० लाख रुपये में मामला निश्चित हुआ था । दूसरी तरफ, शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी को जानकारी देने पर अहमदाबाद एसीबी के डायरेक्टर रूपल सोलंकी के मार्गदर्शन के तहत एसीबी पीआई एसके. रहेवर और उनकी टीम द्वारा गत दिन योजना बनाया गया था । जिसके दौरान कॉमर्शियल टैक्स के अधिकारी बीएस चौहाण, सेल्सटैक्स ऑफिसर जयेश पी. मोदी और पी.एच. भाटिया ४.५० लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े गये थे । एसीबी द्वारा आरोपियों के रिमान्ड लेने की कार्यवाही शुरू की गई थी ।

 

Related posts

હિંમતનગર નગરપાલિકા ચીફ ઓફિસરે રવિવારે પણ કચેરી ખુલ્લી રખાવી ઉત્તમ કામગીરી કરાઈ

aapnugujarat

कांग्रेस सरकार नहीं बनती तब तक नहीं पहनूंगा माला : धनानी

aapnugujarat

બીજેપી નેતા સુષ્મા સ્વરાજનાં નિધન પર પૂર્વ સાંસદ રતિલાલ વર્માએ દુઃખ વ્યક્ત કર્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1