Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 हजार नए केस

कोरोना वायरस के संक्रमण की दर देश में धीरे-धीरे अब नीचे आती हुई दिखाई दे रही है। हर रोज संक्रमित होने वाले से ज्यादा सही होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ रही है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,067 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,08,58,371 हो गए। वहीं 94 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,252 हो गई। देश में अभी 1,41,511 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,05,61,608 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
देश में टीकाकरण भी चल रहा है और अबतक करीब 66 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बीते दिन 3.52 लाख लोगों को वैक्सीन लगी। स्वास्थ्यकर्मियों के बाद अब देश में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 8 लाख 58 हजार हो गए हैं। कुल एक लाख 55 हजार 252 लोगों को जान जा चुकी है। एक करोड़ पांच लाख 61 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 41 हजार हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है।
देश में महाराष्ट्र और गोवा के अलावा हर राज्य में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी से कम हो घई है। यानि यहां 100 लोगों का अगर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है तो सिर्फ 10 लोग ही कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। जबकि महाराष्ट्र में यह दर 13.6 फीसदी और गोवा में यह 11.6 फीसदी है।

Related posts

યમુના એક્સપ્રેસ-વે : પરિવારને બંદી બનાવી નરાધમોએ ચાર સ્ત્રીઓ પર કર્યો બળાત્કાર

aapnugujarat

जम्मू-कश्मीर में १०० से अधिक राजनेता और कार्यकर्ता गिरफ्तार

aapnugujarat

અમરનાથ એટેક : સતત ત્રીજા દિવસે વ્યાપક શોધ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1