Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

नीदरलैंड में बकरियों के संपर्क आने से 95 की मौत

दुनिया के लगभग सभी देशों में कोविड-19 महामारी फैल चुकी है। जिसके बाद कई देशों में कोरोना टीकाकरण का भी कार्य शुरू हो चुका है। ऐसे में नीदरलैंड से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नीदरलैंड के दक्षिणी क्षेत्र में रहने वाले लोग निमोनिया रोग से पीड़ित हो रहे हैं। पूरे नीदरलैंड में बकरियों के अधिक फार्म होने की वजह से उनके संपर्क में आने वाले लोगों में निमोनिया के लक्षण पाए जा रहे हैं। वहां निमोनिया रोग फैलने के बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि कहीं अब ये बकरियां देश में महामारी लाने वाली तो नहीं है?
दरअसल, वहां के लोग ये सब इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले 12 सालों में नीदरलैंड के दक्षिणी हिस्से में स्थित डेयरी फार्म में बकरियों के बीच गर्भपात के मामले बहुत ज्यादा बढ़े हैं। जिसके बाद पशु चिकित्सकों को बकरियों के सैंपल भेजे गए हैं। 9 से 10 नमूनों में कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार 2008 में नीदरलैंड के नूर्ड-ब्रांट प्रांत में श्वसन संक्रमण क्यू बुखार के रोग की पुष्टि हुई। इस बीमारी ने बकरियों, भेड़ और मवेशियों सहित कई अन्य पशुओं को संक्रमित करना शुरू कर दिया है। इस भयानक रोग से नीदरलैंड के लोगों को बचाने के लिए नीदरलैंड की सरकार ने 50,000 बकरियों को मारने के आदेश दिए हैं। क्योंकि अब लोग भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। संक्रमित हुए आधे लोगों को इस बीमारी से परेशानी झेलनी पड़ी। कई लोगों को इस रोग की वजह से दिल का दौरा भी पड़ गया और उनकी मौत हो गई। नतीजा यह है कि अब तक इस बीमारी से 95 लोगों की जान जा चुकी है। वैज्ञानिकों एवं पशु विशेषज्ञों ने कहा, निमोनिया के मामलों को बकरी के फार्म से जुड़ा पाया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि बकरी के फार्म के पास रहने वाले लोगों में 20 से 55 फीसदी अधिक निमोनिया के शिकार हुए हैं। जो लोग फार्म के एक से डेढ़ किलोमीटर के रेडियस में रहते हैं उनमें खतरा अधिक पाया जा रहा है।

Related posts

भारत, चीन और जापान से ग्लाइसिन का आयात अमेरिकी उद्योग को पहुंचा रहा नुकसान

aapnugujarat

पाक में पत्रकार की हत्या, आरोपी ने खुद को भी मारी गोली

aapnugujarat

कार्टून विवाद पर बोले फ्रांस के राष्ट्रपति- “मुस्लिम समाज की तकलीफ समझता हूं लेकन हिंसा बर्दाश्त नहीं “

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1