Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

भारत किसी को छेड़ता नहीं, कोई उसे तंग करे तो उसे छोड़ता नहीं : रक्षामंत्री

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर से पाकिस्तान को चेताया है कि अगर उसने भारत को तंग करने की कोशिश की तो भारत चुप नहीं बैठेगा। रक्षामंत्री राजनाथने कहा, पाकिस्तान जब से वह अस्तित्व में आया है तब से नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है लेकिन भारत ने उसे बताया है कि आतंक के खात्मे के लिए सीमा पर ही नहीं सीमा के पार जाकर भी कार्रवाई की जा सकती है, उन्होंने कहा, भारत किसी को छेड़ता नहीं है लेकिन कोई अगर उसे तंग करे तो वो उसे छोड़ता भी नहीं है।
चीन-पाकिस्तान की चालबाजियों पर रक्षामंत्रीने कहा, किसी के नापाक मंसूबों को हम सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, भारत आत्म सम्मान को चोट पहुंचाने वाली कोई भी हरकतें सहन नहीं करेगा। नरम होने का मतलब ये नहीं है कि कोई भी हमारे गौरव पर हमला करेगा और हम चुपचाप इसे देखेंगे। हम ना तो घुसपैठ करते हैं और ना ही घुसपैठ को बर्दाश्त करते हैं। हमारी सेना पूरी तरह से नापाक लोगों को सबक सिखाने के माहिर है और इसका उदाहरण वो पहले भी दे चुकी है। भारत कमजोर नहीं है, यह नया भारत है जो सीमा पर उल्लंघन, आक्रामकता औक किसी भी तरह की एकतरफा कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे सकता है, पड़ोसी देश हमें हल्के में ना ले और ना ही कोई भ्रम पाले।

Related posts

केजरीवाल का पंजाब सरकार पर तंज : आपके फर्जी और झूठे कानून से राजा साहिब किसानों को धोखा मत दीजिए

editor

અંકુશરેખા પર પાકિસ્તાનનો ફરી ગોળીબાર : સ્થિતિ તંગ

aapnugujarat

देश में टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने वाली कांग्रेस : सीतारमण

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1