Aapnu Gujarat
રમતગમત

2022 में होने वाले महिला विश्व कप का कार्यक्रम जारी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को 2022 में होने वाले महिला विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की। 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन न्यूजीलैंड में होगा। पहले यह विश्व कप फरवरी मार्च 2021 में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। भारतीय महिला टीम 6 मार्च को अपने अभियान की शुरुआत करेगी, यह भिड़ंत किससे होगी यह क्वालिफायर के बाद पता चल पाएगा। भारत को 12 और 22 मार्च को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में भी क्वालीफायर टीमों से खेलना है। भारतीय टीम 16 मार्च को इंग्लैंड से खेलेगी जिसने उसे महिला विश्व कप 2017 के फाइनल में हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया से 19 मार्च और दक्षिण अफ्रीका से 27 मार्च को खेलना है।
फिलहाल भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीकी टीम ही विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर पाईं हैं, अन्य तीन टीम का फैसला श्रीलंका में अगले साल जून-जुलाई में होने वाले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से होगा।यह महिला विश्व कप का 11वां संस्करण होगा। 1973 में पहली बार इंग्लैंड ने अपनी मेजबानी में टूर्नामेंट जीता था। तब से लेकर अब तक इंग्लिश महिलाएं चार बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक छह फाइनल जीता है। न्यूजीलैंड को एक बार सफलता हाथ लगी। दो फाइनल खेल चुकी भारतीय महिलाएं टीम इस बार अपने पहले विश्व कप के लिए पूरी ताकत लगा देगी। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे। फाइनल तीन अप्रैल को क्राइस्टचर्च में दूधिया रोशनी में होगा। टूर्नामेंट में पुरस्कार राशि 55 लाख डॉलर है जो पिछली बार की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक और 2013 से सौ फीसदी अधिक है। सभी मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Related posts

સેન્ચ્યુરિયન વિકેટમાં પેસ અને ઝડપી બોલરો છવાશે

aapnugujarat

New Zealand beats England

aapnugujarat

ઓસ્ટ્રેલિયન ઓપન : વિનસ વિલિયમ્સ શરૂમાં હારી ગઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1