Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

नया संसद भवन 21वीं सदी की आकांक्षाएं पूरी करेगा : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन का विधि-विधान से शिलान्यास और भूमि पूजन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने संबोधन किया। उन्होंने कहा हम भारत के लोग मिलकर अपनी संसद के इस नए भवन को बनाएंगे और इससे सुंदर क्या होगा, इससे पवित्र क्या होगा कि जब भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष का पर्व मनाए, तो उस पर्व की साक्षात प्रेरणा, हमारी संसद की नई इमारत बने।
मैं अपने जीवन में वो क्षण कभी नहीं भूल सकता जब 2014 में पहली बार एक सांसद के तौर पर मुझे संसद भवन में आने का अवसर मिला था। तब लोकतंत्र के इस मंदिर में कदम रखने से पहले, मैंने सिर झुकाकर, माथा टेककर लोकतंत्र के इस मंदिर को नमन किया था। पुराने संसद भवन ने स्वतंत्रता के बाद के भारत को दिशा दी तो नया भवन आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा। पुराने संसद भवन में देश की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम हुआ, तो नए भवन में 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं पूरी की जाएंगी।

Related posts

अखिलेश को मनाने के लिए कांग्रेस ने बढ़ाया हाथ

aapnugujarat

વીજ તાર પકડ્યા વગર જ લાગ્યો ’ઝટકો’, અ..ધ..ધ..ધ.. ૨૩ કરોડનું બિલ..!!

aapnugujarat

जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य, कुछ ही जगहों पर लगी है पाबंदी : पुलिस महानिदेशक मुनीर खान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1