Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अखिलेश को मनाने के लिए कांग्रेस ने बढ़ाया हाथ

यूपी में एसपी-बीएसपी और आरएलडी के संभावित महागठबंधन में कांग्रेस को दरकिनार करने के संकेत के बाद यूपी की राजनीति अब नई करवट लेने लगी है । मध्यप्रदेश के नए मंत्रिमंडल में एसपी-बीएसपी को दरकिनार करने वाली कांग्रेस बैकफुट पर नजर आने लगी है । यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने अखिलेश की तरफ नई दोस्ती का हाथ बढ़ाने का संकेत भी दे दिया है । उनका कहना है कि पार्टियों के नेतृत्व आपस में बात करके मामले को सुलझा लेंगे । राज बब्बर ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता (अखिलेश यादव) के वक्तव्य में उनकी नाराजगी नजर आ रही है । नाराजगी कभी बेगानों से नहीं होती है । कांग्रेस और एसपी का नेतृत्व आपस में बात करके इन चीजों को सुलझा लेंगे । जनता चाह रही है कि हम सब लोग मिलकर चुनाव लड़ें । बता दें कि इससे पहले बुधवार को अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश के नए मंत्रिमंडल में एसपी विधायक को जगह न दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की और कांग्रेस पर तंज कसते हुए संभावित तीसरे मोर्चे का रुख करने का इशारा दिया था । एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के क्षेत्रीय दलों को एक साथ लाकर संघीय मोर्चा बनाने का समर्थन किया । उन्होंने कहा था कि वह खुद ही चंद्रशेखर राव से मिलने के लिए हैदराबाद जाएंगे । वहीं मध्यप्रदेश में अपने विधायक को मंत्री नहीं बनाने पर अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने समाजवादियों का रास्ता साफ कर दिया है । उन्होंने कहा कि बीजेपी को भी धन्यवाद जिसने समाजवादियों को बैकवर्ड समझा । अखिलेश ने कहा था, हम कांग्रेसियों को भी धन्यवाद देते हैं जिन्होंने मध्यप्रदेश में हमारे विधायक को मंत्री नहीं बनाया । हम उनका और भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद देते हैं । कम से कम उन्होंने समाजवादियों का रास्ता साफ कर दिया । अखिलेश यादव के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि वह कांग्रेस और बीजेपी से इतर एक तीसरे मोर्चे के साथ लोकसभा चुनाव में जा सकते हैं जिसके लिए चंद्रशेखर राव प्रयासरत हैं ।

Related posts

પતંજલિ આર્યુવેદની શરતો માનવા યોગી સરકાર તૈયાર

aapnugujarat

अंतरिम बजट में किए गए आवंटन को बरकरार रखेगा वित्त मंत्रालय

aapnugujarat

વાજપેયી કવિતા, ભાષણ અને જીવનના હિસ્સા તરીકે આદર્શ : ભાગવત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1