Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मुख्यमंत्री रूपाणी से मिलने पहुंचे अभिनेता विवेक ओबेरॉय

मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी से सोमवार को गांधीनगर में हिन्दी फिल्म जगत के अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सौजन्य मुलाकात की।

मुख्यमंत्री के साथ विवेक ओबेरॉय ने विशेषकर स्टार्टअप इनोवेशन सेक्टर में स्वर्णिम स्टार्टअप एंड इनोवेशन यूनिवर्सिटी के माध्यम से दिव्यांगों के लिए भी स्टार्टअप इनोवेशन एजुकेशन सिस्टम को प्रभावी रूप से कार्यरत करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने गुजरात में टॉय इंडस्ट्री सेक्टर में भी स्टार्टअप-इनोवेशन के जरिए टॉय इंडस्ट्री हब बनाने के लिए स्टार्टअप-इनोवेशन यूनिवर्सिटी द्वारा टॉय हैकाथॉन के माध्यम से की गई पहल के संबंध में चर्चाएं की।

मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी ने कहा दिव्यांग व्यक्तियों के स्टार्टअप-इनोवेशन को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक योग्य दिशा देने के उनके प्रयासों में राज्य सरकार उचित सहयोग देगी।

विवेक ओबेरॉय ने गुजरात में युवा विद्यार्थियों को जेईई और आईआईआईटी जैसी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए राज्य के बाहर ना जाना पड़े, उस मकसद से डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म के मार्फत राज्य के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं तक कोचिंग सुविधा पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के साथ सहभागी बनने की इच्छा जताई।

मुख्यमंत्री ने उन्हें आई-क्रिएट सहित स्टार्टअप इन्क्यूबेशन का दौरा करने का सुझाव भी इस बैठक के दौरान दिया।

इस सौजन्य मुलाकात बैठक में मुख्य सचिव श्री अनिल मुकीम, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री के. कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री सह उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एम.के. दास आदि उपस्थित थे।

Related posts

ભાજપ મહિલા મોરચાનાં રાષ્ટ્રીય અધ્યક્ષ વિજ્યા રાહતકર મહાસંપર્ક અભિયાનમાં જોડાયા

aapnugujarat

નર્મદા જિલ્લામાં કાયદો- વ્યવસ્થા અને સુલેહ-શાંતિ જાળવવા કેટલાંક કૃત્યો કરવા ઉપર મનાઇ ફરમાવાઇ

aapnugujarat

ચૂંટણી આચારસંહિતા ભંગના કેસમાં કાંતિ અમૃતિયા, નીમાબેનને એક-એક વર્ષની કેદની સજા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1