Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

केंद्र ऑनलाइन पैसे वाले गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लागू करे : सीएम पलनीस्वामी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने केंद्र से पैसे की संलिप्तता वाले ऑनलाइन गेम्स को प्रतिबंधित करने के लिए कानून लागू करने का आग्रह किया है। कोयमबटूर में गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए पलनीस्वामी ने कहा, ‘राज्य सरकार ने कानून बनाया है। लेकिन इसे केंद्र सरकार ही लागू करवा सकती है। इसके लिए सरकार के पास पूरी शक्ति है’।
पलनीस्वामी ने हाल ही में मीडिया से कहा था, ऑनलाइन रम्मी की वजह से कई लोगों ने आत्महत्या की है। सरकार पैसे की संलिप्तता वाले ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, कानून कुछ इस तरह से बनाया जाएगा कि जो इस तरह के ऑनलाइन गेम्स के ऑर्गनाइजर और पार्टिसिपेंट्स हैं, उन्हें दोषी माना जाएगा और सजा दी जाएगी।

Related posts

पप्पू यादव का ऐलान- बिहार की 150 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी JAP

editor

પશ્ચિમ બંગાળમાં ભાજપને રથયાત્રા કાઢવાની પરવાનગીનો સુપ્રીમ દ્વારા ઈનકાર

aapnugujarat

અન્નાદ્રમુકના બે જુથ એક થાય તેવા પ્રબળ એંધાણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1