Aapnu Gujarat
રમતગમત

रोहित ने आईपीएल के सुरक्षित और सफल आयोजन के लिए बीसीसीआई को सराहा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज और पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने यूएई में कोरोनावायरस महामारी के बीच आईपीएल के 13वें सीजन के सफल एवं सुरक्षित आयोजन को लेकर बीसीसीआई की तारीफ की है। आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन शुरू में भारत में मार्च के अंत से किया जाना था, लेकिन कोरोनवायरस के प्रकोप के बाद इस अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद इसे 19 सितंबर से 10 नवंबर तक अबू धाबी, दुबई और शारजाह में तीन स्थानों पर आयोजित किया गया।
लगभग 60 दिनों के मुकाबलों के बाद मुम्बई ने 10 नवम्बर को दिल्ली कैपिटल्स को हराते हुए पांचवीं हार खिताब पर कब्जा जमाया। दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी। रोहित ने ट्वीट करके कहा, “मैं आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन को लेकर आईपीएल और बीसीसीआई सदस्यों की प्रतिबद्धता और अनुशासन की तारीफ करता हूं। इसके अलावा सभी आठ फ्रेंचाइजीयिों को भी मैं सलाम करता हूं कि उन्होंने खिलाड़ियों को उनके परिजनों के लिए सुरक्षित माहौल बनाए रखा। “

Related posts

૪૧માં વર્ષે કોલિંગવૂડે ટી-૨૦માં સદી ફટકારી ઇતિહાસ રચ્યો

aapnugujarat

રોહિત શર્મા-કોહલીએ ટી૨૦ વર્લ્ડ કપ રમવાની ઈચ્છા વ્યક્ત કરી

aapnugujarat

Domestic Violence case: Mohammed Shami gets relief from Session Court

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1